Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Women’s Hockey India : दक्षिण कोरिया को हराकर भारत फिर विजेता, इन खिलाड़ियों ने किया आक्रामक प्रदर्शन


Women's Hockey India: India became the winner by defeating South Korea rajgir news

राजगीर में चल रहा एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बेहतरीन तालमेल और बॉल कंट्रोल के दम पर भारत ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीन बार के विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। इस उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर में भारत ने नियंत्रण बनाए रखा, जबकि तीसरे क्वार्टर में कोरिया ने दबदबा बनाया। मैच की शुरुआत में ही संगीता ने रिवर्स स्टिक से गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर में दीपिका ने एक और गोल कर भारत को दो गोल की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में कोरिया ने वापसी करते हुए भारत को दबाव में डाला। अंतिम क्वार्टर में दीपिका ने पेनाल्टी स्ट्रोक से निर्णायक गोल किया, जिससे भारत ने मैच में जीत दर्ज की।

इन खिलाड़ियों ने किया आक्रामक खेल का प्रदर्शन 

भारतीय टीम ने पूरे मैच में बेहतरीन तालमेल और पोजिशनिंग का प्रदर्शन किया, जबकि कोरियाई रक्षा पंक्ति ने अनुशासित खेल दिखाया। भारतीय टीम का गेंद पर 63% नियंत्रण रहा और उन्होंने 11 बार गोल पर निशाना साधा। हालांकि, पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में टीम असफल रही। दोनों टीमों ने आक्रामक और खुला खेल खेला, जिससे मुकाबला दिलचस्प बना रहा। भारतीय टीम को संगीता के रूप में एक शानदार फिनिशर खिलाड़ी मिली हैं, जिनमें स्पीड और स्किल दोनों हैं। दीपिका, प्रीति, ब्युटी और नवनीत ने भी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कोरियाई गोलकीपर किम इयुनजी ने कई शानदार बचाव किए, जिससे भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा।

भारतीय टीम को इन बातों पर देना होगा ध्यान 

भारतीय टीम को और अनुशासित होकर खेलना होगा। रफ टेकलिंग के कारण कोरिया को पेनाल्टी कॉर्नर और पेनाल्टी स्ट्रोक मिले, जिसका फायदा उन्होंने उठाया। मैच के दौरान भारत के तीन खिलाड़ियों को कार्ड मिले। दीपिका, संगीता, ब्युटी, और सोनेलिता के कुछ शॉट गलत निशाने के कारण गोल में नहीं बदल सके। भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने, थ्री डी स्किल और एरियल पास का अधिक उपयोग करने पर ध्यान देना होगा। अनुभवी प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम में सुधार की उम्मीद है। इस जीत ने भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया है, जिसका लाभ अगले मैच में देखने को मिलेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>