Published On: Tue, Nov 12th, 2024

30 cartons of illegal liquor were confiscated after raiding the house | घर पर दबिश देकर 30 कार्टन अवैध शराब किए जब्त: 1 आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद, जांच पड़ताल जारी – Barmer News



फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर जिले की डीएसटी और रीको पुलिस ने ऑपरेशन भौंकाल के तहत कार्रवाई करते हुए घर पर दबिश देकर 30 कार्टून अंग्रेजी शराब के जब्त किए है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

.

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि मोतीनगर इलाके में एक घर पर अवैध शराब की बिक्री जा रही है। इस पर पुलिस रीको थाने के एसआई लूणाराम और डीएसटी प्रभारी हनुमानराम मय टीम ने मोती नगर इलाके में स्वरूप सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी भोमजी की ढाणी बाड़मेर के घर पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के 30 कार्टन बरामद हुए। उसमें 60 बोतल ग्रीन लेबल, 24 बोतल,ऑफिसर चॉईस, 24 बोतल बलेंडर प्राईड, 24 अधे बलेंडर प्राइड, 120 अधं ऑफिसर चॉईस, 720 पव्वे ऑफिसर चॉईस के बरामद हुए। इस पर पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया गया।

डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- आरोपी स्वरूप सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि अवैध शराब कहां से लेकर आया और किसको बेच रहा था। कार्रवाई डीएसटी एएसआई अमीन खान की अहम भूमिका रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>