{“_id”:”6732db1f0f397ef7fa09f2bb”,”slug”:”drought-like-situation-in-himachal-govt-waiting-for-rain-before-assessing-damage-2024-11-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal News: हिमाचल में सूखे जैसे हालात, नुकसान के आकलन से पहले सरकार को बारिश का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गेहूं, मटर और चने की बिजाई नहीं हो पाई है। किसान और सब्जी उत्पादक भी परेशान हैं।
हिमाचल में सूखे जैसे हालात – फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इससे प्रदेश के अधिकतर इलाकों में गेहूं, मटर और चने की बिजाई नहीं हो पाई है। किसान और सब्जी उत्पादक भी परेशान हैं। सूखे जैसी स्थिति से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने से पहले सरकार बारिश का इंतजार कर रही है। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश हुई तो राहत मिलेगी। बारिश नहीं हुई तो 16 नवंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। फसलों को नुकसान के आकलन पर मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। सूखे जैसे हालात से अकेले कुल्लू जिला में 13,000 हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई नहीं हो पा रही है।