‘क्या इनके घर में मां-बहन नहीं…?’ राजस्थान उपचुनाव में महिलाओं पर निशाना, किसी ने नहीं छोड़ी कोई कसर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
जयपुर: सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. झुंझुनू में, निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी के बारे में विवादास्पद बयान दिया. झुंझुनू में राजपूत समुदाय के लिए उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया और उनकी शादी पर भी सवाल उठाए.
हनुमान बेनीवाल की पत्नी पर टिप्पणी
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर सीट से आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पर टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया है. देवली-उनियारा उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक महिला अधिकारी के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और खुद को समुदाय का समर्थन करने वाला “पुरुष” बताया. इसके अलावा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर निजी टिप्पणी करते हुए उनकी पारिवारिक छवि की आलोचना की.
बयानों पर महिला राजनेताओं का विरोध
इन बयानों की महिला राजनेताओं ने निंदा की है. पूर्व विधायक मदेरणा ने कहा, “जब आप सार्वजनिक जीवन में हों तो आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. महिलाओं के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल असुरक्षा को दर्शाता है और उनकी प्रगति में बाधा डालने का प्रयास करता है. पुरुष हो या महिला, सभी को सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.”
‘क्या इनके घर में मां-बहन नहीं हैं?’
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा, “महिलाओं को एक आसान विकल्प के रूप में निशाना बनाना गलत है. सार्वजनिक रूप से ऐसी भाषा व्यक्ति की अपनी छवि को नुकसान पहुंचाती है. राजनेताओं को सार्वजनिक कल्याण पर ध्यान देना चाहिए, न कि व्यक्तिगत हमलों पर.” राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने कहा, “महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है. क्या इन नेताओं के घर में मां, बहन या पत्नियां नहीं हैं? जिस देश में महिलाओं को देवी के रूप में पूजा जाता है, वहां ऐसी भाषा का इस्तेमाल दुर्भाग्यपूर्ण है.”
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 07:42 IST