Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री बोले- पीएम मोदी बिहार को दे रहे कई सौगात; PK पर कसा तंज, बताया डाटा जुटाने वाला
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में पहुंचे बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी का डंका है। बिहार के लिए भी वो लगातार बेहतर कर रहे हैं और इसके साथ ही बिहार सरकार के साथ मिल-जुल कर काम कर रहे हैं। मंगल पांडे ने बीजेपी कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करने के दौरान यह बात कही।
‘झूठे और फरेबी को जनता करेगी बाहर’
मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की सभी विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में NDA की जीत तय है। बिहार के उपचुनाव का माहौल हमारे साथ में है। जनता की 20 साल की ईमानदारी सरकार के साथ है। इसको लेकर के बिहार सरकार और पीएम मोदी के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। इसलिए पूरे बिहार के लिए हम कई कार्य कर रहे हैं। अब पटना के बाद दरभंगा में भी एम्स मिलने जा रहा है और इसे लेकर मिथिलांचल और तिरहुत के लोगों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।
‘प्रशांत किशोर डेटा इकट्ठा करने वाले व्यक्ति’
वहीं, इस बीच मंत्री ने जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कौन है ये प्रशांत किशोर? जो डाटा का कलेक्शन करने का काम करता था। अब राजनीति में उतर गया है। बिहार में ऐसे लोगों को कभी भी स्वीकार नहीं किया जाता है, यह सभी जानते हैं। हमारे भारत देश में दलों की भरमार वाले तो कई लोग हैं और इसमें वे भी होंगे। डाटा इकट्ठा करने वाले लोग, ऐसे लोगों को आम आदमी कभी अपना नेता नहीं बनाता है।
मंगल पांडे ने कहा कि आम आदमी की मुश्किल और समस्या नेताओं द्वारा समझी और उसका निराकरण किया जाता है। अब मैदान में घूम रहे हैं। आम आदमी डाटा इकट्ठा करने वाले को कभी भी स्वीकार नहीं करता है। पीके का बिहार में भी वही हाल होगा, जो अन्य पार्टी के लोगों का हाल होता है।