Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Cyber Experts Will Now Be Posted In Police Stations And Outposts, Himachal Police Took The Initiative – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Mon, 11 Nov 2024 10:22 AM IST

पुलिस साइबर अपराध से निपटने के लिए एक्सपर्ट तैयार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश के सभी थानों और चौकियों में साइबर एक्सपर्ट की अलग से टीम गठित की जा रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

loader

Cyber experts will now be posted in police stations and outposts, Himachal Police took the initiative

साइबर अपराध(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हिमाचल पुलिस साइबर अपराध से निपटने के लिए एक्सपर्ट तैयार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश के सभी थानों और चौकियों में साइबर एक्सपर्ट की अलग से टीम गठित की जा रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा में कमांडेंट रोहित मालपानी की अध्यक्षता में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर से 40 जांच अधिकारी भाग ले रहे हैं। डीजीपी अतुल वर्मा के निर्देशों पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया है। इसका उद्देश्य प्रदेश पुलिस की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ना है।  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 15 नवंबर तक चलेगा।

इस कार्यक्रम में प्रदेश और बाहरी राज्यों से जुड़े साइबर एक्सपर्ट जांच अधिकारियों को साइबर अपराध जांच तकनीकों की बारीकियों से अवगत करवा रहे हैं। रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर कानून के महत्वपूर्ण पहलुओं पर एक व्यापक सत्र का नेतृत्व किया। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और इसके 2008 के संशोधनों पर ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र में साइबर जांच के लिए प्रक्रियाएं और कानूनी ढांचे, डिजिटल साक्ष्य को संभालने की तकनीकें, कानूनी सीमाओं के भीतर साइबर उपकरणों का उपयोग करने सहित पहलुओं से अवगत करवाया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>