Published On: Mon, Nov 11th, 2024

‘If we don’t get justice, we will block the roads and go on hunger strike’ | ‘हमें न्याय नहीं मिला तो सड़के जाम, भूख हड़ताल करेंगे’: सुखदेव गोगामेडी की पत्नी बोली-चार्जशीट में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का नाम – Barmer News


राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष​​​​​​ रहे​ सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शिला शेखावत सोमवार को बाड़मेर पहुंची। यहां पर मूर्ति अनावरण और स्मारक स्थल के पोस्टर का विमोचन किया गया।

.

मीडिया बातीचत में कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी मर्डर केस में चार्जशीट पेश कर दी गई है। इसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ओर रोहित गोदारा के नाम आए, फिलहाल कनाडा में है। सरकार और एनआईए ने भरोसा दिलाया कि जल्द पकड़ कर ले आएंगे। 5 दिसंबर को सुखदेव गोगामेडी की मूर्ति अनावरण प्रोग्राम का न्यौता दे आई हूं।

मूर्ति अनावरण प्रोग्राम के पोस्टर का किया विमोचन।

मूर्ति अनावरण प्रोग्राम के पोस्टर का किया विमोचन।

मीडिया से बाचतीत में कहा- 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेडी की पुण्यतिथि पर आदमकद मृर्ति अनावरण और स्मारक के रूप में स्मृति स्थल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। सुखदेव गोगामेडी मर्डर पर बोलते हुए कहा कि अभी चार्जशीट पेश हुई थी। उसमें गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा इन गैंगस्टर के नाम आए है। जो फिलहाल कनाडा में बैठे हुए है। सरकार और एनआईए ने हमसे वादा किया है कि जल्द से जल्द उन लोगों को लाया जाएगा। लाने के बाद यहां तो उनका एनकाउंटर या फिर फांसी की सजा दी जाएगी। ऐसा हमे भरोसा दिलाया है। शेखावत ने कहा कि इस आश्वासन पर एक साल निकाल दिया है। आगे न्याय प्रोसेस में दुविधा आती है या गड़बड़ होती है फिर करणी सेना अपने हिसाब से चलेगी। करणी सेना के सदस्य क्या करेगा यह तो समय ही बताएगा।

बाड़मेर पहुंचने पर समाजसेवी लूणीसिंह झाला ने शॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत।

बाड़मेर पहुंचने पर समाजसेवी लूणीसिंह झाला ने शॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत।

शिला खेखावत ने कहा कि वो हमारे करणी सेना के अध्यक्ष नहीं है। उनकी करणी सेना अलग है। यह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इनामी देने की घोषणा करने उनका व्यक्ति विचार है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चाहने वालों की लाखों संख्या है। उनमें से कोई भाई क्या ऐलान करते है यह तो उन पर निर्भर करता है। हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। शेखावत ने कहा कि न्याय नहीं मिलता है तो छोड़ेगें नहीं। हमें न्याय नहीं मिला तो रास्ता जाम करना पड़े, भूख हड़ताल करने पड़े यह तो आगे का समय में तय करेंगे। शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की 8 फीट और अष्टधातु की मृर्ति लगाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जल रही है। मैं सर्व समाज के लोगों को 5 दिसंबर को आने का न्यौता दे रही हूं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>