Published On: Mon, Nov 11th, 2024

यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 6 घायल: बेगूसराय से पूर्णिया जा रही थी गाड़ी, जर्जर बस को तेज रफ्तार में चला रहा था ड्राइवर – Purnia News


पूर्णिया के मरंगा में देर रात तकरीबन 12 बजे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार 6 लोग घायल हो गए, सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। इनमें दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंट

.

बस बेगूसराय की है। जो खगड़िया से होते हुए पूर्णिया आ रही थी। बस काफी रफ्तार में थी और सड़क पर अंधेरा था, जिसके कारण हादसा हुआ।

घायलों में खगड़िया के मो. सानिया (34), मो. मोबिन (40), मो. मुकर्रम (13) और साबिर (17) के अलावा पूर्णिया निवासी मनोज मुर्मू (35) और सुनील मंडल (40) शामिल हैं।

बस यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार बेहद तेज थी। बस का फ्रंट लाइट फ्यूज था और बस जर्जर थी। ये देख ड्राइविंग सीट के समीप खड़े यात्रियों ने ड्राइवर को टोका और बस की रफ्तार धीमी करने को कहा, मगर ड्राइवर ने उनकी बात नहीं सुनी।

बस के ड्राइवर ने थोड़ी बहुत शराब भी पी रखी थी। कुछ ही देर बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां काफी अंधेरा था। वहीं बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही ड्राइविंग सीट पर बैठा ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।

पूर्णिया में यात्रियों से भरी बस के डिवाइडर टकराई।

पूर्णिया में यात्रियों से भरी बस के डिवाइडर टकराई।

किशनगंज जाने के लिए पूर्णिया में बदलनी थी बस

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बस यात्री मो. मोजीम ने बताया कि बस बेगूसराय से चली थी। जो खगड़िया होते हुए पूर्णिया बस स्टैंड आ रही थी। मैं और मेरे 20 लोग खगड़िया में बस पर चढ़े थे। सभी को किशनगंज जाना था। इसके लिए खगड़िया से पूर्णिया आ रहे थें। बस स्टैंड से मैं किशनगंज के लिए दूसरी बस लेता। मगर इससे पहले ही मरंगा थाना के समीप बस अनियंत्रित हो गई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर होते ही जोरदार झटका लगा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हुलिया ही बिगड़ गया, जबकि बस की खिड़कियां और कुर्सियां टूट गईं। हादसे में बस पर सवार 6 यात्री घायल हो गए।

घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी

बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही सड़क पर चीख पुकार मच गई। बस यात्री जान बचाकर बस से कूदने और भागने लगे। जबकि कुछ यात्रियों ने धैर्य से काम लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। डायल 112 की पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बस के अंदर से निकाला गया। सभी को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। इनमें से 2 की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

अन्य घायलों का इलाज पूर्णिया GMCH में चल रहा है।

अन्य घायलों का इलाज पूर्णिया GMCH में चल रहा है।

2 मिनट में पुलिस पहुंची

घटना को लेकर डायल 112 की पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के महज 2 मिनट के भीतर हमारी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। सड़क कर यात्रियों के बीच भागम-भाग की स्थिति थी। मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और GMCH पूर्णिया पहुंचाया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>