International Shri Renuka Ji Mela A Symbol Of Mother-son Reunion Starts Today Cm Will Inaugurate It – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
मां रेणुका और पुत्र परशुराम के पारंपरिक मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला सोमवार से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुभारंभ करेंगे। शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे। भगवान परशुराम के प्राचीन मंदिर जामू, कटाह, मंडलांह और माशू से चार देवता मेले में हाजिरी भरेंगे। इन्हें जिला प्रशासन ने मेले में आने का निमंत्रण दिया है।
सर्वप्रथम देव पालकियों को गिरि नदी के तट पर बनाए गए अस्थायी पंडाल में लाया जाएगा। जहां से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मेले के सफल आयोजन को लेकर रेणुका विकास बोर्ड सहित सिरमौर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे ददाहू पहुंचकर मेले का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देर शाम विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन करने के साथ ही ऐतिहासिक रेणुका मंच पर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।