बाइक के साथ मिली जली हुई लाश: नवादा SDPO बोले-हत्या कर बोरे में बंद शव जलाने की आशंका, पहचान में जुटी पुलिस – Nawada News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
नवादा में डंपिंग यार्ड में बाइक के साथ एक जला हुआ शव मिला है। जली हुई लाश नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के पास बरामद की गई। बताया गया कि रविवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने जली हुई लाश और बाइक देखी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने पूरे इलाके की
.
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कर लाश को बोरे में बांधकर लाया गया। बाइक के साथ उसे जला दिया गया। हालांकि यह अभी तक नहीं साफ हो सका है कि शव महिला का है या पुरुष का है। आगे के अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक की टीम को बुलाया जा रहा है।
![घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/10/fotojet-2024-11-10t134224743_1731226330.jpg)
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य को भी इकट्ठा किया है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि शव आखिर किसका है। इस पूरे घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
अनुसंधान तेज कर दिया गया है। गाड़ी का नंबर प्लेट के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी है। युवक की शरीर पूरी तरह जल गया है, जिसके कारण ही युवक की पहचान नहीं हो रही है।