Bhilwara News : Baba Bageshwar Said In Hanumanth Katha– Opponents Of Religion Will Be Defeated – Amar Ujala Hindi News Live – Bhilwara :हनुमंत कथा के चौथे दिन बोले बाबा बागेश्वर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bhilwara : हनुमंत कथा के चौथे दिन बोले बाबा बागेश्वर- धर्म विरोधियों की बंधेगी ठठरी, हिंदू एकता का संदेश दिया Bhilwara News : Baba Bageshwar said in Hanumanth Katha– opponents of religion will be defeated](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/09/rajasathana_d8edf8b315d7b40377a1b15b4278f5d3.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीलवाड़ा के कुमुद विहार में आयोजित श्री हनुमंत कथा में बागेश्वर पीठाधीश्वर महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कड़ा बयान सामने आया है। कथा के चौथे दिन शनिवार को महंत धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में हिंदू समुदाय को एकजुट होकर धर्म विरोधी तत्वों को करारा जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों, अब अगर छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। उनके इस वक्तव्य पर पूरे पांडाल में तालियों की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं में उत्साह भर गया।
श्री हनुमंत कथा के चौथे दिन कथा का शुभारंभ आरती के साथ हुआ, जिसमें एक छोटी बच्ची ने सत्यम शिवम सुंदरम पर नृत्य प्रस्तुत किया। महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान युवा पीढ़ी को जीवन जीने के सशक्त मंत्र दिए और साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, जो लोग देश में हिंदू बहन-बेटियों के साथ गलत काम करेंगे, उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, उनकी ठठरी बांधी जाएगी।
महंत शास्त्री के अनुसार देश में आज भी ऐसी ताकतें हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं और ऐसे तत्वों का मुकाबला हिंदू समाज को संगठित होकर करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अब हिंदू समाज हर प्रकार के अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। महंत शास्त्री के जोशीले और प्रेरणादायक विचारों ने भक्तों के मन में धर्म के प्रति और भी अधिक आस्था पैदा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर हिंदू को अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य समझना चाहिए और एकता का संकल्प लेना चाहिए।
सांप्रदायिक सौहार्द और हिंदू एकता पर जोर
भीलवाड़ा और राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामलों को लेकर महंत शास्त्री ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, राजस्थान में कन्हैयालाल, हेमराज और भीलवाड़ा में आदर्श जैसे हिंदू व्यक्तियों की हत्या कर दी गई। अब हिंदू जाग चुका है और धर्म विरोधी तत्वों को अगर अब वह छेड़ेगा, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हिंदू समुदाय से आग्रह किया कि अब समय आ गया है कि सभी एकजुट होकर अत्याचारियों का सामना करें और उनको कड़ा सबक सिखाएं।
भगवान की भक्ति में निहित है असली लाभ
कथा के दौरान मुंबई से विवेक नामक युवक ने एक सवाल पूछकर जानना चाहा कि भगवान का नाम जपने से क्या लाभ होता है। इसके उत्तर में महंत शास्त्री ने भक्तों को जीवन सुधारने के कुछ विशेष टिप्स दिए और विवेक के सवाल का संजीदा जवाब देते हुए कहा, “क्या तुम हर काम फायदे के लिए ही करते हो? क्या भगवान की भक्ति में भी फायदा खोज रहे हो? भगवान के नाम जपने का कोई घाटा नहीं है, बल्कि यह तो अमंगल को मिटाकर मंगल करता है। हनुमानजी का नाम जपने से मनुष्य का मंगल होता है, जो व्यक्ति राम का नाम जपता है, उसके विचार शुद्ध हो जाते हैं और उसके जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। भगवान का नाम जपने से व्यक्ति के जीवन में संतुलन और स्थिरता आती है।
कथा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
श्री हनुमंत कथा का आज के सत्र का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कथा के माध्यम से महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को अपने धर्म और संस्कारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने जीवन में भक्ति और मानवता को स्थान देने का संदेश दिया।