Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Udaipur Thailand Woman Firing Case | CCTV Footage | Thailand Girl Udaipur CCTV | विदेशी युवती पर फायर करने वाले 4 आरोपी डिटेन: कैब बुक करवा कर 7KM दूर होटल में बुलाया था; 2 मिनट में स्ट्रेचर पर छोड़कर भाग निकले – Udaipur News


थाईलैंड की युवती को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को डिटेन किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये चारों युवती के साथ होटल में थे। इन्हीं में से एक ने 7KM दूर होटल में युवती को बुलाने के लिए कैब भी बुक की थी। होटल के कमरे में युवती को डर

.

3 नामजद और 1 अन्य को किया डिटेन

उदयपुर SP योगेश गोयल ने बताया- पुलिस ने थाईलैंड की रहने वाली युवती मिस थाई थेम चुक (24) को गोली मारने के मामले को लेकर ध्रुव सुहालका, राहुल गुर्जर, अक्षय और अन्य को डिटेन किया गया है। इनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामले को लेकर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो युवती कैब में जाती नजर आई थी। वह उदयापोल से माली कॉलोनी जाने वाली रोड पर स्थित होटल वीरा पैलेस में ठहरी हुई थी। वहां से रात करीब 1.30 बजे युवती कैब के जरिए 7 किलोमीटर दूर चित्रकूट नगर स्थित दूसरी होटल में गई थी। उदयपोल वाली होटल सूरजपोल पुलिस थाना तो चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम में पहुंची थी। यह होटल सुखेर थाना क्षेत्र में आती है।

कैब किसी और ने बुक करवाई थी

इस दौरान कैब ड्राइवर की जानकारी जुटा कर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि होटल के रूम में युवती के साथ अन्य लड़के भी थे। कैब को युवती ने नहीं बल्कि अन्य किसी ने बुक करवाया था। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि वेपन युवक राहुल गुर्जर के हाथ में था। संभवतया बातचीत या किसी बाद को लेकर हुए विवाद में यह गोली चली है। इसे लेकर सुखेर थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

उदयपुर के उदयपोल स्थित होटल वीर पैलेस में घायल युवती की महिला दोस्त (लाल घेरे में) से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

उदयपुर के उदयपोल स्थित होटल वीर पैलेस में घायल युवती की महिला दोस्त (लाल घेरे में) से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

युवती की पसलियों में फंसी गोली निकाली

पुलिस ने युवती से फोन में आरोपियों की पहचान करवाई। वह हिंदी नहीं जानती है ऐसे में, पुलिस ने उससे अंग्रेजी में बयान लिए। आरोपियों की फोन में फोटो दिखा कर पहचान करवाई। वहीं उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया- युवती की पसली में फंसी गोली को निकाल दिया गया है। फिलहाल वह स्वस्थ है।

2 मिनट में युवती को छोड़ फरार हुए थे

उदयपुर के पैसिफिक होस्पितक की इमरजेंसी के बाहर युवती को छोड़कर भागने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ। इसमें 4 बजकर 15 मिनट पर गेट के ठीक सामने आकर एक कार रूकती है। कार में से उतरकर एक युवक भागता हुआ इमरजेंसी का गेट खोलता है और अंदर से एक अटेंडेंट को स्ट्रेचर के साथ लेकर बाहर आता है।

इतने में अस्पताल का गार्ड भी आ जाता है और उन्हें कार को ठीक गेट पर लाने को कहता है। इसके बाद वे कार को इमरजेंसी गेट के बाहर लेकर आते हैं। युवती को भी उतारते हैं और स्ट्रेचर पर डालकर 4 बजकर 17 मिनट पर कार लेकर फरार हो जाते हैं।

युवती को अस्पताल के बाहर छोड़ कर भागे थे

एसपी ने बताया- आज सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक विदेशी युवती को घायल हालत में हॉस्पिटल लाया गया है। उसको पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस लेकर आई थी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से पता लगा कि सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे 3 युवक युवती को इमरजेंसी में छोड़कर गए थे। युवती अपनी फ्रेंड के साथ टूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई है। फिलहाल पुलिस युवती की सहेली से भी पूछताछ कर रही है।

यह खबर भी पढ़े….

उदयपुर में विदेशी युवती को गोली मारी:3 लड़के प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर भागे, आधी रात के बाद होटल से निकली थी

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>