Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Bihar News: प्रेमी ने शादी से मना किया तो प्रेमिका ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग; अस्पताल में चल रहा इलाज


Gaya News: लोगों का कहना है कि युवक द्वारा शादी से इनकार किया तो युवती गुस्से में आकर युवक के दुकान के सामने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आसपास के लोग इस घटना को देख दंग रह गए।


loader

Bihar News: Girl attempts suicide in Gaya; Police took him to hospital, condition serious; Bihar Crime News

इसी जगह युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार के गया जिले से शादी करने से मना करने पर युवती ने बस स्टैंड के समीप आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरा मामला गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड की समीप की है। फिलहाल स्थानीय पुलिस गंभीर रूप से जख्मी युवती को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

 

दोनों के बीच ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के समीप एक युवती ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन, उक्त घटना में युवती पूरी तरह आग में झुलस गई। लोगों ने बताया कि बीते ढाई साल से सौरभ कुमार नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक द्वारा शादी से इनकार किया तो युवती गुस्से में आकर युवक के दुकान के सामने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आसपास के लोग इस घटना को देख दंग रह गए। दोनों के बीच ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

आठ नवंबर को युवती का 18 वां जन्मदिन था

युवक ने कहा था कि 18 वर्ष पूरा हो जाएगा तो हमलोग शादी कथ कर लेगे। आठ नवंबर को युवती का 18 वां जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के बाद युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच कर बताया कि हमारी शादी की उम्र हो गई है। यह बात सुनते ही युवक ने शादी से इनकार कर दिया। यह बात से युवती बौखला गई और प्रेमी के दुकान के सामने आग लगाकर आत्महत्या करने के लिए अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। लोगों ने इस बात की जानकारी डायल 112 की टीम को दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से युवती को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>