Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Jaipur Gold Silver Price Gold prices increased by Rs 1000 and silver prices increased by Rs 2200


जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन आज फिर दोनों के भावों में बढ़ोतरी हुई है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 9 नवंबर को फिर सोना-चांदी के भावों में बदलाव आया है.

सोना और चांदी दोनों के भाव बढ़े
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 900 रुपए बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसके भाव 79,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अब इसके भाव 74,200 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इधर, चांदी के भावों में भी 2200 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 94,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.

सोना-चांदी तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Dausa By-election: जहां कभी ट्रैक्टर से पहुंचे थे सचिन पायलट, वहां बैलगाड़ी से पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल

महंगे होंगे सोना-चांदी के गहने
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को आगे बताया कि वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे, बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा. लेकिन अब त्योहारों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.

Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Silver Price Today

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>