Dausa By-election: जहां कभी ट्रैक्टर से पहुंचे थे सचिन पायलट, वहां बैलगाड़ी से पहुंचे डॉ. किरोड़ी लाल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
दौसा:- दौसा उपचुनाव अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है. इस बीच प्रचार के अंदाज भी निराले देखने को मिल रहे हैं. कहीं पर मंत्री बैलगाड़ी में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे, तो कहीं कांग्रेस के नेता ट्रैक्टर पर सभा तक पहुंचे. वहीं मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभा में पहुंचे हैं और जगह-जगह पर महिला और युवाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आते हैं.
मंत्री किरोड़ी बैलगाड़ी पर सवार
दौसा के उपचुनाव में मंत्री भी अलग-अलग अंदाज में दिखाई देने लगे हैं. दौसा के सैंथल में कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे. उसी जगह पर भजनलाल की सरकार में मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा भी बैलगाड़ी पर खड़े होकर मतदाताओं का अभिवादन करते हुए वोट की अपील भी करते नजर आए. डॉ. किरोडी लाल मीणा सैंथल कस्बे में बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले, तो उनकी जगह स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत भी किया गया. महिला और पुरुषों ने मकान के ऊपर से, वहीं जेसीबी से भी उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई, जिसका नजारा देखते ही बन रहा था.
मंत्री किरोड़ी लाल ने क्यों चुना बैलगाड़ी
जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बैलगाड़ी पर सवार होकर सैंथल कस्बे से होकर सभा स्थल पर पहुंचे, तो इस दौरान उनसे बात की गई. उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी हमारी संस्कृति का प्रतीक है और बैलगाड़ी पर भगवान कृष्ण भी बैठे थे. बैलगाड़ी में जो नंदी है, वह भगवान शिव की सवारी है. हमारी धार्मिक आध्यात्मिकता से जुड़े हुए बैलगाड़ी से किसान अपने खेतों की जुताई-बुवाई किया करते थे.
दौसा के सैंथल कस्बे में राजनीति अच्छी देखने को मिल रही है. यहां पहले कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ट्रैक्टर पर सवार हुए थे, जिसे लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ट्रैक्टर आधुनिक संसाधन है, तो पायलट साहब भी मॉडल लीडर हैं. हम पुराने नेता हैं, हम तो सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री, आडवाणी की लाइन पर चलने वाले हैं. पायलट सुपर फाइन आदमी हैं, वह ट्रैक्टर पर सवार हुए, तो हमारी तरफ से शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें:- ‘NIA की चार्जशीट में लॉरेंस विश्नोई का नाम नहीं, वरना कर देते न्याय’, करणी सेना सभा में शीला शेखावत का बयान
दौसा राजनीति में अभी तक इन नेताओं ने लगाए ठुमके
जब से दौसा उपचुनाव घोषणा हुई है, तब से दौसा आने का सिलसिला नेताओं का जारी है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीनदयाल उर्फ डीसी की सभा में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच पर ठुमके लगाए. वहीं भजनलाल सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा महिलाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए. कई जगह पर मजीरे बजाते नजर आए. वहीं भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन मीणा भी युवा और महिलाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए हैं. पूर्व मंत्री गोलमा देवी महिलाओं के साथ में कई जगहों पर मीनावाटी गीतों पर ताली बजाती नजर आई हैं.
Tags: By election, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 08:29 IST