बारिश लाएगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली में बदलेगा मौसम, IMD ने क्या बताया?
दिल्ली एनसीआर में ठंड का इंतजार बहुत लंबा हो रहा है। नवंबर महीने का पहला हफ्ता गुजर गया, दिवाली और छठ भी बीत गए मगर ठंड का नामोनिशान कहीं नहीं हैं. उत्तर पट्टी में लोग ठंड की राह देख रहे हैं. हालांकि, रात के तापमान में काफी गिरवट देखी जा रही. तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और सुबह के समय सिहरन महसूस हो रही है. पतलीचादर वाली ठंड तो आ ही गई है. लेकिन, मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड आने में अभी वक्त लगेगा. अगले 2 से 4 दिनों के बाद दिल्ली में ठंड दस्तक देगी.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट दर्ज की. मैक्सिमम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवाएं 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे लोगों को प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलती है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों सहित उत्तर भारत में शनिवार को आकाश साफ रहेगा. सुबह के समय धुंध का पहरा रहेगा. लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. शहर का एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से पहाड़ों पर ठंडा ने तक दे दी है. जल्द ही बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही है. मौसम विभाग में बताया कि उत्तरी और उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडा हवा लेकर के मैदानी भागों में पहुंचेगीं तो मैदानी भागों में भी तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार 12 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में ठंड दस्तक देगी. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में धुंध दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज की गई चेन्नई और आसपास के इलाकों में गरज तड़प के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू के तराई क्षेत्र और पंजाब-हरियाणा में 15-16 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है. इन संभावित स्थानों में जम्मू, सांबा, कठुआ, पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, चंडीगढ़, अंबाला और देहरादून शामिल हैं. इन क्षेत्रों में केवल तापमान में मौसमी गिरावट की उम्मीद की जा सकती है. वहीं, कम से कम नवंबर के तीसरे सप्ताह तक किसी भी प्रकार की ठंड नहीं आने की संभावना है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ठंड महसूस होना शुरू हो गया है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में सुबह से कोहरा छाया रह रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है. आने वाले दिनों में कोहरा बने रहने का अनुमान है. दिन में 2:00 के बाद ही सूर्य भगवान से दर्शन होने की उम्मीद है.
Tags: Delhi weather, Delhi winter, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 06:03 IST