Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Bihar: पप्पू यादव ने बोले- धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, इस मुख्यमंत्री पर चाय बागान कब्जा करने लगाया आरोप


Bihar: Pappu Yadav targeted Chief Minister Himanta Biswa Sarma; Purnia News, Chhota Rajan

सांसद पप्पू यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर लगातार अलग अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज की गई है। यह धमकी पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पप्पू यादव को कई धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने विभिन्न थानों में छह एफआईआर दर्ज कराए हैं। पप्पू यादव ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपनी आवाज को और भी बुलंद करेंगे। उन्होंने यह बात पूर्णिया में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही। 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरीके से अपराधियों द्वारा धमकी दी जा रही हैं। तेरे नाम पर सुपारी मिल गई है, हमको पैसा दे दिया गया है मारेंगे। फिर वीडियो पर यह पिस्हैटल है इसी पिस्टल से मरेंगे। ये एक मैंटल टॉर्चर है। उन्होंने कहा कि इसकी में पूरी जांच कीजिए, मलेशिया में मयंक सिंह बैठा हुआ है। अमन साहू को छत्तीसगढ़ में बीजेपी पनाह दी हुई है। अब मयंक और छोटा राजन का किया है। वो किया चाहता है पप्पू यादव को मारेंगे या कोई और लोग मारना चाहता है। उन्होंने कहा कि मेरे मामले में कोई न कोई बड़ी मछली है छोटी मछली तो नहीं होगा। क्यों मारना चाहता है ये भी विषय है और इस अपराधी को किसने संरक्षण दे रखा है। किसका संरक्षण प्राप्त है। वहकोई प्रमुख आदमी का राइट हैंड है। आप उसकी गिरफ्तारी ज्यादा है। आप मलेशिया जाइए।

आम आदमी को जीने का कोई राइट नहीं

उन्होंने कहा कि अभी तक छह FIR हो चुका है। मै लगातार डीजीपी से जुड़े हैं। IG हेड क्वाटर, तीन एसपी, DIG और IG सबके नॉलेज में दे रहा हूं। सवाल जबाव करते हुए सांसद कहा कि क्या आम आदमी को जीने का कोई राइट नहीं है।या अपराधी को इतना पनाह मिल रहे हैं कि किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं। पनाह दे कौन रहा है सिस्टम या सरकार। सरकार पॉलिटिकल और सिस्टम बिल्कुल मददगार होगा। यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं न भगवान से डरता हूं और न ही आदमी से डरता हूं। 

तीन NH की स्वीकृति मिल गई है

पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड के चुनाव में लगातार एक सप्ताह से थे। छठ पूजा के कारण घर आए थे। मुझको तो ध्यान में नहीं है कि मेरे खिलाफ किया कर रहे हैं और इसके पीछे कौन है। मेरा सिवा विकास का कोई लेना देना है। पूर्णिया में एयरपोर्ट का काम पूरी हो चुकी हैं। सारी चीजें कंप्लीट रूप से करके सरकार को सौंप दिया है, काम शुरू हो गई। तीन NH की स्वीकृति मिल गई है। लगातार कामों के अलावे झारखंड और महाराष्ट्र के चनाव आज लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ झारखंड में आदिवासी , गरीब और व्यापारियों की सरकार है। दूसरी तरफ भाजपा चाहती है अदाणी की सरकार बने।

असम के मुख्यमंत्री पर बोला हमला

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इतना बड़ा मुख्यमंत्री जिन्होंने 80 प्रतिशत लोगों का जमीन और सभी चाय बागान कब्जा कर लिए। पत्नी के नाम से सभी जमीन और चाय बागान कब्जा कर लिया हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के पत्नी के नाम पर लगभग दो दर्जन से अधिक अकाउंट खुला हुआ है। जिसमें चित फंड की पैसे हैं। वो जाकर झारखंड में गुंडई करते हैं। मेरी लड़ाई बिल्कुल साफ है हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>