Mineral department canceled transit permit | खनिज विभाग ने रद्द किया ट्रांसिट परमिट: अब नहीं होगा बरवाड़ा से बजरी का अवैध परिवहन – Sawai Madhopur News
चौथ का बरवाड़ा से होता अवैध बजरी खनन और परिवहन।
सवाई माधोपुर जिले में बजरी की लीज नहीं होने के बावजूद सबसे ज्यादा परिवहन इसी जिले से हो रहा था। 28 अप्रैल 2024 को सवाई माधोपुर जिले की लीज खत्म हो गई। इसके बाद अब टोंक की लीज का माल चौथ का बरवाड़ा होकर निकाला जा रहा था। इस मामले में खनिज विभाग की भूम
.
टोंक जिले के बजरी ठेकेदार पिछले कई दिनों से बनारस से बजरी का ओवरलोड परिवहन कर चौथ का बरवाड़ा तहसील के सोलपुर गांव में स्टॉक कर रहे थे। पूरा प्रशासन पिछले कई दिनों से यह कह रहा था कि यह स्टॉक पूरी तरह से लीगल है। ऐसे में इस स्टॉक एवं परिवहन का खुलासा होने पोल के बाद अब इस स्टॉक को मिले ट्रांजिट परमिट को ही रद्द कर दिया गया है, लेकिन इससे एक बड़ा सवाल फिर खड़ा हो गया है। यदि यह सब कुछ गलत था तो इतने दिन तक यहां से परिवहन क्यों होने दिया। साथ ही यदि इसमें किसी की मिली भगत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। खनिज विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र भट्ट ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए ट्रांजिट परमिट रद्द करने के लिए प्रस्ताव भरतपुर भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने इसे उच्च अथॉरिटी को भेजो। जहां से ट्रांजैक्ट परमिट रद्द कर दिया गया है।