Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Crime In Bihar: 300 रुपये के विवाद में अधेड़ व्यक्ति पर हमला, इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मौत


Crime In Bihar Middle-aged man attacked in Nalanda over dispute of Rs 300 died during treatment

मृतक व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा में बकाया पैसे को लेकर एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव का है। मृतक की पहचान अजयपुर गांव निवासी स्वर्गीय बिलेट मिस्त्री के (55) वर्षीय पुत्र सदन मिस्त्री के रूप में की गई है। घटना गुरुवार की शाम की है, इलाज के क्रम में शुक्रवार को अधेड़ की मौत हो गई।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि 300 रुपये को लेकर गांव के ही संतोष यादव से गुरुवार की शाम में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मामले को शांत कर लिया गया। इसके बाद संतोष यादव अपने घर चला गया। वहीं, थोड़ी देर बाद संतोष यादव अपने सहयोगियों के साथ फिर आ धमका और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में परिवार के आधा दर्जन सदस्य भी जख्मी हो गए। इसके उपरांत सभी लोगों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां सदन मिस्त्री की मौत हो गई।

परिजन ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था। पहली बार जब शाम के वक्त झगड़ा शुरू हुआ तो यह कहते हुए मामले को शांत कर लिया गया कि छठ पूजा के बाद 300 रुपये वे लौटा देंगे। लेकिन दूसरी बार आरोपी फिर से पहुंच गए और मारपीट कर दी। 

वहीं, इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में जुट गई है। मृतक के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। आपसी बातों को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें सदन मिस्त्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>