Road of Mahaviram Apartment in Hiranmagari Sector 4 of Udaipur is in bad condition | पॉश कॉलोनी वाले धूल के गुबार से हो रहे परेशान: महावीरम अपार्टमेंट मार्ग पर अब तक नहीं बनाई सड़क, आसपास की कॉलोनीवाले यहीं से गुजरते – Udaipur News

उदयपुर शहर के हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू महावीर नगर में बदहाल सड़क से धूल का गुबार वहां खड़ी कारों पर जम गया
उदयपुर शहर के हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित न्यू महावीर नगर में महावीरम अपार्टमेंट के बाहर वाली रोड बदहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
.
महावीरम अपार्टमेंट के साथ ही कुंभानगर, महावीर नगर और आस-पास के सघन बस्तियों व बाजार वाले सभी इलाके इसी सड़क से जुड़े हुए हैं। यहां जुलाई के महीने में सीवरेज लाइन की खुदाई की गई थी व लाइन डालने के बाद से यह सड़क यूं ही बदहाली की अवस्था में छोड़ दी गई है।
अब इस सड़क पर कई जगह से गिट्टी निकल आई है व धूल उड़ रही है। सीवरेज ढक्कन उभर कर आने और धूल उड़ने से इस मार्ग से रोज गुजरने वाले हजारों लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया।
क्षेत्रवासी सीए डॉ हितेष कुदाल ने बताया कि महावीरम अपार्टमेंट में 234 फ्लेट हैं व 750 लोग रह रहे हैं। वे बताते है कि जुलाई में इस मार्ग की खुदाई की गई थी। उसके बाद बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बहुत भारी समस्या का सामना करना पड़ा। तब कई बार बच्चों के स्कूल की बसें भी गड्डे में फंस गई। बारिश के बाद जन प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क बनवा कर राहत दी जाएगी लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ।

महावीर नगर की सड़क बदहाल
अब तो हालत यह हो गए हैं कि यहां के लोगों का आना जाना व सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। चारों तरफ़ इतनी मिट्टी उड़ रही है कि घरों तक में धूल के गुबार जमा हो रहे हैं।
प्रवीण जैन ने बताया कि लोगों में इस बात पर गहरा आक्रोश है। स्थानीय पार्षद तथा प्रशासन को कई बार इस पर अवगत करवाने पर भी कोई ठोस जवाब उनकी तरफ़ से नहीं आया है। कुछ दिन पहले आश्वासन दिया गया था कि दीपावली पर इसे ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन दीपावली बीतने के बाद भी अब तक सड़क नहीं बनी है।