9th class student died in road accident jhalawar Rajasthan | सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत: बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम – jhalawar News

सड़क हादसे में 9वीं के छात्र की मौत।
तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। अकलेरा पुलिस ने बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की।
.
अकलेरा थाने के एएसआई राजाराम ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरनिया पोली गांव के बीच सड़क पर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर ने लापरवाही से सारोला थाना क्षेत्र के थमरोल निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र दुर्गा शंकर (14) गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अकलेरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से मंगलवार दोपहर को उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया। वहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर अकलेरा पुलिस को सूचना दी। अकलेरा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया। परिजनों के अनुसार असनावर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में पिता महावीर और बेटा दुर्गा शंकर बाइक से आए थे। अपने गांव थमरोल वापस लौटने के दौरान हादसा हुआ। मृतक दो भाई, दो बहन है। वह दो बहनों में छोटा था। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 9 वी का स्टूडेंट्स था, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
इलाज शुरू करने में समय लगने से हुई मौत
झालावाड़ अस्पताल में मृतक के परिजन रमेशचंद भील ने बताया कि इलाज शुरू करने में अस्पताल प्रशासन की पूरी लापरवाही रही है। घायल को यहां भर्ती कराने के 3 घंटे बाद तक पर्याप्त इलाज नहीं मिला। जांच के लिए इधर से उधर घुमाते रहे। परिजनों ने कहा कि एक्सीडेंट जैसे मामले में सबसे पहले इलाज शुरू हो अन्य कार्रवाई बाद में होनी चाहिए।