Published On: Fri, Aug 9th, 2024

9वीं क्‍लास के स्‍टूडेंट का कांड, गर्लफ्रेंड को Iphone ग‍िफ्ट करने के ल‍िए क‍िया ऐसा काम, मां रह गई सन्‍न


गर्लफ्रेंड को ग‍िफ्ट देने के ल‍िए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते. लेकिन 9वीं क्‍लास के एक स्‍टूडेंट ने गर्लफ्रेंड को ग‍िफ्ट देने के ल‍िए ऐसा कांड क‍िया क‍ि मां देखकर सन्‍न रह गई. उसने कभी कल्‍पना भी नहीं की थी क‍ि उसका बच्‍चा इस हद तक चला जाएगा. पुल‍िस को जब इसकी जानकारी दी गई, तो वो भी हैरान रह गई.

घटना दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की है. तीन अगस्त को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा था कि उनके घर से सोने के गहने गायब हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि महिला के बेटे ने ही यह कांड क‍िया है. छानबीन हुई तो पता चला क‍ि वह अपनी गर्लफ्रेंड को iPhone 15 ग‍िफ्ट करना चाहता था, लेकिन पैसे नहीं थे. इसल‍िए उसनी अपनी मां के गहने चुरा ल‍िए. उन्‍हें सुनार के पास बेचा और उन्‍हीं पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड को फोन खरीदकर दिया. पुलिस ने दो सुनारों से गहने भी जब्‍त कर ल‍िए हैं. एक सुनार को ग‍िरफ्तार क‍िया है.

ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी द्वारका के मुताबिक, 3 अगस्त को महिला ने अपने घर में चोरी की सूचना दी थी. बताया था कि 2 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच किसी ने उनके घर से दो सोने की चेन, सोने की बालियां और एक सोने की अंगूठी चुरा ली. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की. पुलिस ने पाया कि न तो कोई घर में घुसा और न ही कोई बाहर आया. इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि घर में ही किसी ने चोरी की होगी. जांच की तो पता चला कि चोरी की घटना के बाद से महिला का नाबालिग बेटा गायब है. फिर टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई. उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले दोस्तों से पूछताछ की. तब खुलासा हुआ क‍ि उसने एक नया आईफोन खरीदा है.

बच्‍चे ने कबूली हर बात
दोस्‍तों से पूछताछ के बाद मामला कुछ खुलता नजर आया. इसके बाद पुलिस ने धरमपुरा, ककरोला और नजफगढ़ में उसके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हर बार वह भागने में सफल हो जाता था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि नाबालिग लड़का मंगलवार शाम करीब छह बजे घर आएगा. इसके बाद घर के पास जाल बिछाया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन जब्त कर लिया है. पूछताछ में बच्‍चे ने बताया कि वह नजफगढ़ के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है. उनके पिता की बीमारी से मौत हो चुकी है. उसका क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की से अफेयर है. चूंकि उसका जन्मदिन था, इसलिए वह उसे एक आईफोन ग‍िफ्ट में देना चाहता थी. उसने अपनी मां से पैसे मांगे, लेकिन उसने नहीं दिया. इससे परेशान होकर घर में चोरी कर ली.

Tags: Bizarre news, Shocking news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>