7 साल तक की घनघोर तपस्या, मौका मिलते ही हिला दी शाहरुख-ऋतिक-शाहिद की नींव
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
03
![instagram](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/05/Vicky-Kaushal-gave-a-huge-competition-to-Shahrukh-Khan-Hrithik-Roshan-1-2024-05-3653575e0bca837dc61912153703568e.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
विक्की कौशल को इस फिल्म में पहली बतौर लीड एक्टर के रूप में देखा गया है. अपनी पहली ही बारी में विक्की ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर ,अक्षय कुमार, संजय दत्त, अजय देवगन और रणवीर सिंह को जबदस्त टक्टर दी थी. लेकिन विक्की फिल्म ने धांसू कमाई कर साल 2019 को यादगार बना दिया था. गली ब्वॉय, दबंग 3,टोटल धमाल,मिशन मंगल, भारत,कबीर सिंह और वॉर जैसी फिल्मों को ‘उरी’ ने जबरदस्त टक्कर दी थी.