6600 KM से उदयपुर घूमने आया कपल, फिर कुछ हुआ ऐसा, पत्नी पहुंची एंबेंसी, सच जान हिल गए अफसर – couple came from France to visit Udaipur happily wife reached french embassy office wept bitterly officer shocked to know truth
उदयपुर. उदयपुर में विदेशी सैलानी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. फ्रांसीसी पत्नी ने अपने पति का हिंदू रीति-रिवाज से उदयपुर में अंतिम संस्कार किया. जानकारी के मुताबिक, उदयपुर अपनी पत्नी के साथ फ्रांस के लोटस से घूमने आए पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस की उदयपुर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी लॉरेंस के साथ 3 अक्टूबर को उदयपुर घूमने आए थे. उसके बाद से हवाला रोड स्थित विला हेला कृष्णा रेंज में रुके हुए थे. 30 नवंबर को अचानक 73 वर्षीय जेनिटर की तबीयत खराब हो गई. उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जेनिटर का निधन हो गया. पुलिस ने शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. फ्रांसीसी दूतावास को भी सूचना दी गई.
कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को जेनिटर का शव उनकी पत्नी लॉरेंस को सौंप दिया गया. उनकी पत्नी लॉरेंस ने बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों से संपर्क किया. हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधि ने पूरे विधि-विधान के साथ फ्रांसीसी पर्यटक के शव का अंतिम संस्कार रानी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया. बैकुंठ सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार के कार्य को पूरा करने में हर संभव सहयोग किया. फ्रांसीसी पर्यटक की यह पहले से इच्छा थी कि जब वह इस दुनिया को अलविदा कह तो उसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाए.
लॉरेंस ने कहा- ‘पति की यही इच्छा थी कि अगर वे जिंदा ना रहे तो हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाए.’ लॉरेंस ने बच्चों और फ्रांस एम्बेसी से पति का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से करने की अनुमति मांगी. मंगलवार को शव यात्रा निकाली गई. पत्नी लॉरेंस ने अर्थी को कंधा दिया और सबके साथ ‘राम नाम सत्य है..’का जाप भी किया. फिर अपने पति की चिता को अग्नि दी. रोते हुए हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 21:50 IST