Published On: Wed, Jun 19th, 2024

642 Toppers Were Honored In Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman Samaroh Hpu Shimla – Amar Ujala Hindi News Live


642 toppers were honored in Amar Ujala Bhavishya Jyoti Samman Samaroh HPU Shimla

अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के सभागार में बुधवार को अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 29 स्कूलों के एचपी बोर्ड, सीबीएसई, आईएससी और आईसीएससी की सातवीं से लेकर जमा एक कक्षा की वार्षिक परीक्षा में टॉपर रहे 642 विद्यार्थी नवाजे गए। समारोह में निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने मेधावियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र दिए और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एस्पायर आईआईटी एवं मेडिकल एकेडमी शिमला इस आयोजन में मुख्य सहयोगी रहा।

कार्यक्रम में उपनिदेशक उच्च लेखराज भारद्वाज, उपनिदेशक प्रारंभिक मोहिंदर सिंह पिरटा और एस्पायर एकेडमी के प्रबंध निदेशक योगेंद्र कुमार मीणा भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि के दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। एस्पायर एकेडमी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। समारोह में लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें ऑकलैंड स्कूल की तेजस्वी ने 1100, पोर्टमोर की पारूल ने 1600 और जेसीबी स्कूल की आराध्या ने 2100 रुपये बतौर इनाम जीते। इसमें विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे थे। समारोह स्थल में लगाए सेल्फी स्टैंड पर विद्यार्थियों ने सेल्फी भी ली।

इन स्कूलों के विद्यार्थी किए सम्मानित

समारोह में आईवी इंटरनेशनल स्कूल शिमला, कन्या स्कूल लक्क्ड़ बाजार, सेंट एडवर्ड, कान्वेंट ऑफ जीसस मेरी चैल्सी शिमला, डीएवी लक्कड़ बाजार, दयानंद पब्लिक स्कूल, ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज और गर्ल्स, डीएवी शोघी, डीएवी टुटू, सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल, शिमला पब्लिक स्कूल खलीनी, पोर्टमोर स्कूल, लालपानी स्कूल, एसवीएम विकासनगर, संजौली स्कूल, छोटा शिमला स्कूल, चैप्सली भराड़ी, जेसीबी न्यू शिमला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज, केंद्रीय विद्यालय जाख, ईसीआई शैलेडे, सेंट थॉमस स्कूल, लोरेटो कान्वेंट ताराहाल, क्योंथल कान्वेंट स्कूल जुन्गा, जेसीबी खलीनी, क्रिसेंट स्कूल टुटू, डीएवी ठियोग और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गर्ल्स ठियोग के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : डॉ. अमरजीत

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि हर समस्या का समाधान होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। अब सोशल मीडिया पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसका सकारात्मक इस्तेमाल करके युवा देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें उसमें बेस्ट देने का प्रयास करें। उन्होंने अमर उजाला और एस्पायर की इस आयोजन के लिए सराहना भी की। कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है।

विद्यार्थी बोले, सम्मान पाने से मिली नई ऊर्जा

मैं डाक्टर बनना चाहती हूं। बचपन से ही डाक्टर बनकर मैं लोगों की मदद करना चाहती हूं और इसके लिए मैं रोज 6 घंटे पढ़ती हूं।

-ऐंजलिका, जीएसएस संजौली

मुझे डाक्टर बन कर अपने पिता का नाम रोशन करना है। यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं। आगे भी मैं ऐसे ही मेहनत करता रहूंगा।

-शाहिद, जीएसएस बालूगंज

जब एक बार मेरे पिता का ऑपरेशन हुआ फिर मैंने उनसे पूछा कि क्या यह डाक्टर आपको ठीक कर देंगे। उन्होंने बोला हां और इसी के बाद मुझे डाक्टर बनने की प्रेरणा मिली है।

वंश संदल,एसपीएस खलीनी

मैं यह सम्मान को पाकर बहुत खुश हूं। इससे मुझे आगे और मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।

दिपांशी मेहता, जेसीबी

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>