Published On: Fri, Dec 6th, 2024

6 कमरे, 5 महिलाएं और 32 युवक, पुलिस ने पहुंचकर हालात देखे तो शरमाकर बंद कर ली अपनी आंखें



अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर के किशनगढ़ थाना इलाके में अवांछित गतिविधियों का बड़ा मामला सामने आया है. किशनगढ़ पुलिस ने मार्बल एरिया में स्थित एक बाड़े में दबिश दी तो वहां के हालात देखकर उसके होश उड़ गए. बाड़े में बने 6 कमरों में 5 महिलाएं 32 पुरुषों के साथ बंद थी. वहां के हालात देखकर पुलिस ने शरमाकर अपनी आंखें बंद कर ली. बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिलाओं को छोड़ दिया और 32 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार किशनगढ़ कस्बे में यह कार्रवाई गांधी नगर थाना इलाके में रविवार को की गई. पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि मार्बल एरिया में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां के मोहनपुरा स्थित एक बाड़े में अनैतिक गतिविधयां चलती रहती है. वहां पुरुषों का हुजूम लगा रहता है. इसका असर पूरे इलाके में पड़ रहा है. इस पर पुलिस ने पूरी तैयारी कर रविवार को वहां छापा मारा. वहां पुलिस को बाड़े में छह कमरे बने हुए मिले.

32 पुरुषों को किया शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस ने जब उनको कमरों का चैक किया तो वह चकरा गई. इन कमरों में पांच महिलाएं 32 पुरुषों के साथ बंद थी. वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थी. बाद में पुलिस ने उन सभी को कमरों से बाहर निकाला और उनसे नाम पते पूछे गए. तब सामने आया कि अधिकांश पुरुष बिहार के रहने वाले हैं और वे मार्बल एरिया में काम करते हैं. पुलिस ने महिलाओं से नाम पते पूछकर उनको हिदायत देकर छोड़ दिया. जबकि बाड़े में मिले सभी 32 पुरुषों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

गांधीनगर थानाप्रभारी के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गई
इस पूरी कार्रवाई को गांधीनगर थानाप्रभारी सुरेश सोनी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था. ग्रामीणों ने इस मसले को लेकर कोई पहली बार शिकायत नहीं की थी. वे इससे पहले भी कई बार पुलिस को इस बारे में बता चुके थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत को हल्के में ले लिया था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बाड़े में बहरहाल शांति बनी हुई है. अब वहां कोई नजर नहीं आ रहा है.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:15 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>