Published On: Fri, Jul 19th, 2024

58 Foreign Graduates Will Do Internship In Medical Colleges, Hospitals, List Released – Amar Ujala Hindi News Live


58 foreign graduates will do internship in medical colleges, hospitals, list released

अटल मेडिकल और अनुसंधान विवि नेरचौक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और दो अस्पतालों में 58 विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट को इंटर्नशिप के लिए तैनाती दी गई है। अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विवि (एएमआरयू) नेरचौक ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट इंटर्नशिप के लिए प्रोविजनल आवंटन सूची जारी कर दी है। इस सूची में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपना पक्ष रख सकता है। 20 जुलाई से पहले उचित दस्तावेज के साथ इस सूची पर आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि यह आवंटन सूची केवल सांकेतिक है और इसमें परिवर्तन किए जा सकते हैं।

इस पर अभ्यर्थी कोई दावा नहीं कर सकते। बता दें कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट (एफएमजी) की इंटर्नशिप को स्वीकृति मिलने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसमें अस्थायी इंटर्नशिप के लिए आवंटन किया गया है। एएमआरयू नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट की इंटर्नशिप की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग में विवि ने 58 सीटों की प्रोविजन सूची जारी की हैं। अंतिम सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।

इन संस्थानों में भरी जानी हैं सीटें

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में पांच, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा में आठ, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में सात, डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में आठ, डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में सात, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा में आठ और दीनदयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल शिमला में 15, जबकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल मंडी में 15 सीटें एफएमजी की भर जाएंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>