56900 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो यहां फटाफट करें आवेदन, 10वीं पास के लिए है मौका
JSSC Recruitment 2024: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी.
JSSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 510 पदों पर बहाली की जाने वाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, वे 1 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जेएसएससी में इन पदों पर कौन करेगा आवेदन
उम्मीदवार जो भी झारखंड SSC के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
जेएसएससी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
इन पदों पर जो भी उम्मीदवार अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.
जेएसएससी में आवेदन करने की आयुसीमा
जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
JSSC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
JSSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
झारखंड SSC में चयन होने पर मिलती है सैलरी
झारखंड एसएससी के तहत इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18000 रुपये से 56900 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
ESIC में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, बस करना होगा ये काम, 121000 होगी मंथली सैलरी
एसएससी सीपीओ आंसर की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 20:13 IST