536 personnel received appointment letters in Rajsamand | मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव: राजसमंद में 536 कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र – rajsamand (kankroli) News

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान सीएम भजन लाल शर्मा के उद्बोधन को सुनते कार्मिक व अधिकारी।
राजसमंद में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ।
.
कार्यक्रम के दौरान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुडकर प्रदेश के नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया। राज्य स्तरीय समारोह में 20 हजार नव चयनित कार्मिक मौजूद रहे तथा 7 हजार नव चयनित कार्मिकों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र एवं वेलकम पत्र सौंपे।
जिला रोजगार अधिकारी उमेश रायका ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजसमंद जिले के 536 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट सौंपे गए। कार्मिकों को वेलकम किट भेंट किए जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोक सेवक के दायित्व पुस्तिका, पेन-स्लिप पेड दिए गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही नवनियुक्त कार्मिकों की खुशी का ठिकाना न रहा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण एवं समावेशी विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के हितों को संरक्षित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए राज्य सरकार प्रतिवर्ष हजारों युवाओं को नौकरी देगी।