5 जवान दोस्तों के लिए कार बनी ताबूत, देखकर सहम गए परिजन
उदयपुर. उदयपुर जिले के सुखेर थाना इलाके के अंबेरी में गुरुवार देर रात को हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच जवान दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कार और डंपर के आमने सामने टकराने से हुआ. यह कार ही युवकों का ताबूत बन गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. आज शवों को पोस्टमार्टम करवाया जा जाएगा. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कार सवार ये युवक रॉन्ग साइड चल रहे थे. मृतकों में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है.
पुलिस के अनुसार हादसा अंबेरी देबारी बाईपास हाईवे पर रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ. वहां पांच युवक एक कार में सवार होकर अंबेरी से देबारी की ओर गलत साइड से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार की सामने से आ रहे एक डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और मृतकों के शव उसमें फंस गए.
शवों का आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
हादसे की सूचना पर वहां बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने कड़ी मश्क्कत कर शवों को कबाड़ हुई कार में से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सुखेर थाना पुलिस ने मौके पर आकर शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया और मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी. हादसे में पांच युवकों की मौत से उनके परिजनों कोहराम मच गया और वे सुखेर भागे.
राजसमंद जिले के नंबर की थी कार
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजसमंद जिले के नंबर की इस कार में देलवाड़ा का हिम्मत खटीक, उदयपुर के बेदला का पंकज नंगारची, खारोल कॉलोनी का गोपाल नंगारची, सीसारमा का गौरव जीनगर और एक अन्य युवक सवार था. बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वहां ढलान थी. इसके चलते कार से टकराया डंपर तेज रफ्तार में था. ये युवक रॉन्ग साइड चल रहे थे. इससे दोनों वाहन आपस में टकरा गए. इससे वहां तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 10:03 IST