49 People Removed By Nalagarh Police From A Drug De-addiction Centre Running Without Registration – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Solan News: बिना पंजीकरण चल रहे नशा मुक्ति केंद्र से निकाले 49 लोग, नालागढ़ पुलिस ने दी दबिश 49 people removed by Nalagarh police from a drug de-addiction centre running without registration](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/03/nalgaugdhha-ka-dhaga-uparal-ma-bna-pajakaranae-ka-cal-raha-tha-nasha-makata-kathara_b352919d691a75e5b0f07b79e1ae0978.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नालागढ़ के ढांग उपरली में बिना पंजीकरण के चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नालागढ़ के ढांग उपरली में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र से पुलिस ने 49 लोगों को निकाला है। इसमें 37 लोगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है, जबकि 12 लोगों को भी जल्द ही परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस ने केंद्र के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नालागढ़ के ढांग उपरली में बिना पंजीकरण के यह नशा मुक्ति केंद्र पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। यहां पर रह रहे लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी। यही नहीं एक महिला को भी यहां पर रखा हुआ है।
पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही यहां पर दबिश दी। पुलिस के आते ही संचालक वहां पर फरार हो गया। पुलिस ने केंद्र का रिकार्ड अपने कब्जे में लेने के बाद सभी लोगों को यहां से छुड़वा दिया है। अभी तक 49 में से 12 लोग अभी उनके परिजनों को सौंपने बाकी है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के खिलाफ बिना पंजीकरण के नशा मुक्ति केंद्र चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही केंद्र के प्रभारी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।