40 kg poppy husk found in a car parked in a house, 1 arrested | घर में खड़ी कार में मिला 40 किलो डोडा-पोस्त: 2 लाख रुपए के मादक-पदार्थ और स्विफ्ट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार – Barmer News
पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की कल्याणपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने गोदावास कल्ला गांव में दबिश देकर तलाशी ली। घर के परिसर में खड़ी स्विफ्ट कार में 40 किलो से अधिक डोडा पोस्त मिला।
.
इसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस टीम ने कार व डोडा-पोस्त को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल धनाराम को सूचना मिली थी कि कल्याणपुर थाना हल्के के गोदावास कल्ला में अवैध मादक पदार्थ मिल सकते है। इस पर कल्याणपुर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोदावास कल्ला गांव निवासी पाबुराम पुत्र जोाराराम निवासी विढारों की ढाणी गोदावास कल्ला के घर पर दबिश दी।
पाबुराम के घर परिसर में खड़ी स्विफ्ट कार में बिना लाइसेंस व परमिट के कुल 40 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार को जब्त कर अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए। वहीं पाबूराम को दस्तयाब कर थाने ले आए।
कल्याणपुर थानाधिकारी विशाल कुमार के मुताबिक आरोपी पाबूराम पुत्र जोराराम निवासी विढारों की ढाणी गोदावास कल्ला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं डोडा-पोस्त व कार को जब्त कर लिया। डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए आंकी की गई है।
आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ साल 2017 में एनडीपीएस का मामला पहले से दर्ज है। कार्रवाई में डीएसटी कॉन्स्टेबल गणेशाराम, धनाराम, नारायणराम, धर्मेद्र सिंह, ड्राइवर मुकेश कुमार शामिल रहे।