40 घंटे, 2400 मिनट… एक-एक पल है भारी, आखिर बोरवेल से आर्यन कब निकलेगा बाहर?

दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में फंसे आर्यन को 40 घंटे हो चुके हैं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम के हाथ अब भी खाली हैं. बीते सोमवार की रात को घर के पास बने बोरवेल में आर्यन मीणा गिर गया. इसके बाद जैसे ही घटना की सूचना मिली. आनन-फानन में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब दो दिन से जिले के जिलाधिकारी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
आर्यन को बोरवेल से निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. बार-बार प्रयास के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है. अब फाईलिंग मशीन के जरिए खुदाई का काम शुरू किया गया है. पिछले दो दिनों से मौके पर दौसा के डीएम देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन.
हर कोई भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है की आर्यन जल्दी बोरवेल से बाहर निकले. आर्यन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर राज्य सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम को एक बड़ी सफलता भी मिली. आर्यन के हाथ पर एक एल नुमा हुक को फंसाया गया. अब NDRF द्वारा रिंग डालकर बच्चे को कैप्चर करने का प्रयास किया जा रहा है. आर्यन यदि रिंग में फंसा तो उसको सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिल सकती है. बच्चे के नीचे भी अम्ब्रेला सेफ का जुगाड़ भी लगा रखा है. दौसा डीएम देवेंद्र कुमार व एसपी रंजीता शर्मा की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 06:53 IST