Published On: Tue, Aug 27th, 2024

4 Trials Of Panoramic Vistadome Coach Successful Now Speed Will Be Increased – Amar Ujala Hindi News Live


आदित्य सोफत, संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Tue, 27 Aug 2024 05:00 AM IST

रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ और रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों ने पैनोरमिक विस्ताडोम कोच के चार ट्रायल पर सफलता हासिल कर ली है। अब अगले दिनों में ट्रेन की गति को बढ़ाने के लिए ट्रायल शुरू होंगे। स्पीड बढ़ाने के लिए कई स्टेशनों के बीच मोड़ भी दुरुस्त किए जा चुके हैं। 

4 trials of panoramic vistadome coach successful now speed will be increased

कालका-शिमला विश्व धरोहर ट्रैक पर सोलन से गुजरती पैनोरमिक विस्ताडोम कोच रेल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक का सफर कुछ दिनों में और रोमांच भरा हो जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड, आरडीएसओ (अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) और रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों ने पैनोरमिक विस्ताडोम कोच के चार ट्रायल पर सफलता हासिल कर ली है। अब अगले दिनों में ट्रेन की गति को बढ़ाने के लिए ट्रायल शुरू होंगे। उससे पहले रेलवे बोर्ड चार ट्रायल की रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेगा। इसके बाद आरडीएसओ की टीम आगामी ट्रायल शुरू करेगी। इसमें 28 किलोमीटर प्रति घंना तक ट्रेन की गति को करने के लिए जांच होगी। अभी तक इस ट्रैक पर ट्रेन की अधिकतम रफ्तार करीब 24 किमी है।

Trending Videos

स्पीड बढ़ाने के लिए कई स्टेशनों के बीच मोड़ भी दुरुस्त किए जा चुके हैं। अगर इसमें रेलवे बोर्ड सफलता हासिल कर ले तो सवारियां कम समय में कालका से शिमला पहुंच सकेंगी। वहीं, अभी तक किए ट्रायल के माध्यम से आपातकालीन ब्रेक आदि के बारे में जांच की गई। यह ट्रेन एक सप्ताह के बाद कालका रेलवे स्टेशन पर लौट गई है। गौर रहे कि विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर लोग प्रदेश की हसीन वादियों को ओर करीब से निहार सकें, इसके लिए विस्ताडोम कोच चलाया जा रहा है। अब कोच को और आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इन कोच को ट्रायल के लिए ट्रैक पर भी उतार दिया है। लाल रंग से युक्त पैनोरमिक विस्ताडोम कोट टॉय ट्रेन की खूबसूरती को चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन कोच को पहली बार रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने तैयार किया है। खास बात यह है कि देश में ब्रॉडगेज ट्रैक पर चलने वाली बोगियों की तरह नैरोगेज रेल लाइन में पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एयर पावर ब्रेक सिस्टम होगा। रेल लाइन पर दौड़ने वाली बोगियों में एयर पावर की बजाय वैक्यूम ब्रेक इंस्टाल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>