Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

39 kg poppy husk seized, two smugglers arrested Baran Rajasthan | 39 किलो डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार: तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज – Baran News



बारां की छबड़ा थाना पुलिस ने 39 किलो 646 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बारां की छबड़ा थाना पुलिस ने 39 किलो 646 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।

.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, शराब व बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसपी राजेश चौधरी, डीएसपी विकास कुमार के निर्देशन में छबड़ा सीआई राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई है। टीम की ओर से गश्त के दौरान चावल खेड़ी तिराहा से कुछ आगे छीपाबड़ौद रोड की ओर से सफेद रंग की एक स्विफ्ट कार आते दिखी।

पुलिस की गाड़ी देखकर कार के चालक ने कार को ईंट भट्टों की ओर कच्चे रास्ते पर उतारकर भागने का प्रयास किया। ऐसे में थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ कार का पीछा किया। पुलिस वाहन को कार के आगे लगाकर रोका व कार में बैठे दो जनों को डिटेन किया। साथ ही कार की तलाशी ली गई तो पिछली सीट पर प्लास्टिक के दो सफेद कट्टों में कुछ पदार्थ भरा हुआ रखा था। कार की डिग्गी में भी प्लास्टिक के दो सफेद कट्टो में कोई पदार्थ भरा हुआ मिला। चारों कट्टों में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-चूरा भरा हुआ था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों ग्वालियर के घरसौंदी निवासी सतलाप सिंह पुत्र गुलजार सिंह, छबड़ा के कुंडी निवासी निवासी चैनसिंह उर्फ बंटी पुत्र छीतरलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से कुल 39 किलो 646 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। साथ ही मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच छीपाबड़ौद थानाधिकारी कल्याण सिंह के सुपुर्द की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सीआई राजेश कुमार खटाना, एएसआई गिरिराज, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, दशरथ सिंह, मंजीत सिंह, हीरसिंह, बबलेश, रामराज, हैड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>