3600 बोतल नेपाली शराब से भरी स्कॉर्पियो बरामद

लौकही। निज संवाददाता लौकही थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में 3600 बोतल नेपाली शराब से भरी स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। पुलिस को यह सफलता गश्ती के क्रम में मिली। यह जानकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पीछा करने की भनक पाकर धंधेबाज शराब से भरी स्कॉर्पियो को छोड़कर फरार हो गया। इसी तरह थरूआही में छापामारी कर लौकही पुलिस ने 80 लीटर शराब बरामद कर लिया। इस मामले में हरभंगा गांव के जीवछ यादव को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।