Published On: Sun, Oct 6th, 2024

35-year-old Binder Dev Resident Of Chailchowk Himachal Pradesh Became Assistant Commandant In Bsf – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले बिंदर देव बीएसएफ में सहायक कमांडेंट बन गए हैं। बिंदर के अलावा बिलासपुर के अरविंद पठानिया भी सहायक कमांडेंट बने हैं। हिमाचल प्रदेश से यह दो ही होनहार बीएसएफ में चयनित हुए हैं।

35-year-old Binder Dev resident of Chailchowk Himachal Pradesh became Assistant Commandant in BSF

बिंदर देव बीएसएफ में सहायक कमांडेंट बने।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


चैलचौक निवासी 35 वर्षीय बिंदर देव बीएसएफ में सहायक कमांडेंट बन गया है। बिंदर देव ने वर्ष 2013 में बतौर सब इंस्पेक्टर बीएसएफ को ज्वाइन किया था और उसके बाद वर्ष 2019 में बतौर इंस्पेक्टर प्रमोट हुए थे। लेकिन बिंदर में आगे बढ़ने की इच्छा थी, इसलिए सहायक कमांडेंट पद के लिए होने वाली सीएपीएफ की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। पहले ही प्रयास में परीक्षा को उतीर्ण किया और अब बीएसएफ में बतौर राजपत्रित अधिकारी अपनी सेवाएं देने जा रहा है। बीते 5 अक्तूबर को मध्यप्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड़ के बाद अब बिंदर नागालैंड के कोहिमा में बतौर सहायक कमांडेंट अपना कार्यभार संभालेंगे। बिंदर के अलावा बिलासपुर के अरविंद पठानिया भी सहायक कमांडेंट बने हैं। हिमाचल प्रदेश से यह दो ही होनहार बीएसएफ में चयनित हुए हैं।

Trending Videos

खेतीबाड़ी करते हैं बिंदर के पिता, जेएनवी से हुई है पढ़ाई

बिंदर देव के पिता दुर्गा दास किसान हैं। वह आज भी खेतीबाड़ी का ही काम करते हैं। बिंदर की मां बर्फी देवी का स्वर्गवास हो चुका है। बिंदर की प्रारंभिक शिक्षा चैलचौक स्कूल से ही हुई। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यायल के लिए चयन हुआ और 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उपरांत इसके हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साईंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की। बिंदर देव की धर्मपत्नी गृहणी है और उनके दो बच्चे भी हैं। बिंदर ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों, परिजनों और शुभचिंतकों को दिया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>