30 बारातियों से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलटी, 1 की मौत, किसान खोलेंगे मोर्चा
जयपुर. धौलपुर में बारातियों से भरी पिकअप (जीप) पलट जाने से एक बाराती की मौत हो गई. हादसे में ढाई दर्जन बाराती घायल हो गए. इस पिकअप में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसा रविवार देर रात को नेशनल हाईवे नंबर 123 पर रजौरा खुर्द के पास हुआ. घायलों को दो-तीन एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ गंभीर घायलों को परिजन आगरा और अन्य स्थानों के हायर सेंटर ले गए. यह दर्दनाक हादसा हादसे सड़क पर बैठी गाय और एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर होना बताया जा रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
श्रीगंगानगर के किसान अपनी मांगों को लेकर आज जयपुर में विधानसभा का घेराव कर सकते हैं. किसान इससे पहले शहीद स्मारक पर एकत्रित होंगे. इसके साथ ही किसानों की मांग है कि नहर से पानी चोरी रोकी जाए और हरियाणा जाने वाले पानी पर भी रोक लगाई जाए. किसानों की मांगों में गंगनहर के पुनर्निर्माण के साथ ही पटड़ों पर पक्की सड़क का निर्माण भी शामिल है. किसान दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक से विधानसभा की तरफ कूच करेंगे. मांगों की अनदेखी करने पर वे सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा भी खोल सकते हैं.