Published On: Mon, Jul 29th, 2024

3 साल से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था ‘चोर इमरान’, मगर जाम ने कर दिया खेल…


बेंगलुरु: देश की IT राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर लगभग 3 सालों से फरार चल रहा था. आखिरकार बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यासीन खान, जिसे ‘चोर इमरान’ के नाम से जाना जाता है, 5 जुलाई को पश्चिमी बेंगलुरु में सैटेलाइट बस स्टैंड के पास एक भीड़भाड़ वाले ट्रैफ़िक सिग्नल पर पकड़ा गया.

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कोनानाकुंटे पुलिस ने कई असफल इंटर-स्टेट अभियानों और छह महीने की लगातार ट्रैकिंग के बाद यासीन को गिरफ्तार किया है. हालांकि शहर के आधे पुलिस अधिकारी खान को जानते थे, लेकिन वे उसे केवल उसके उपनाम ‘चोर इमरान’ से पहचानते थे क्योंकि वह एक आदतन अपराधी है.

पढ़ें- जब भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ तो मालदीव को आई अक्ल! मुइज्जू ने कहा शुक्रिया, मगर एक ट्विस्ट भी है 

यासीन 2008 से अब तक 80 चोरी और घर में सेंधमारी के मामलों में शामिल रहा है, हालांकि सबूत बताते हैं कि उसकी आपराधिक गतिविधियां साल 2005 में शुरू हुई थीं. उसे छह बार गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसने बार-बार जमानत हासिल की है. यासीन पर अकेले बेंगलुरु में 26 मामले चल रहे हैं.

पुलिस को ऐसे देता था चकमा
उसकी हालिया गिरफ्तारी 19 जनवरी को हुई चोरी के बाद हुई है, जहां उसने कोनानाकुंटे के एक घर से 30 ग्राम सोना चुराया था. सीसीटीवी फुटेज में खान को लाल रंग की मारुति स्विफ्ट चलाते और औजार से घर में सेंध लगाते हुए देखा गया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. खान पिछले छह महीनों में मुंबई, हैदराबाद, गोवा और सोलापुर में अंतरराज्यीय तलाशियों के दौरान कई बार पकड़ से बचने में कामयाब रहा.

एक जांचकर्ता ने बताया कि यासीन बेंगलुरु का निवासी है, जो चोरी के लिए शहर में आता था, सोने और चांदी के गहने चुराता था, जिन्हें वह हैदराबाद और मुंबई में बेचता था. पकड़े जाने से बचने के लिए यासीन बार-बार होटल और शहर बदलता रहा और हर बार पर ठहरने 10,000 से 15,000 रुपये खर्च करता था. पिछले महीने उसे मुंबई के एक होटल में देखा गया, जिसके बाद एक टीम भेजी गई, लेकिन वह भाग निकला. अस्पष्ट सुरागों के चलते जांचकर्ता हैदराबाद और गोवा गए, लेकिन खान हर बार उनसे बच निकला. टोल गेट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अंततः बेंगलुरु पहुंची, जहां उन्होंने उसे ट्रैफिक जाम में पकड़ लिया.

Tags: Bengaluru News, Bengaluru police

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>