26 चक्कर लगाकर पटना में उतरा इंडिगो का विमान, खराब मौसम के चलते तीन फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट
ऐप पर पढ़ें
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को तेज बारिश का असर विमान सेवा पर भी पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने की वजह से तीन विमानों को डायवर्ट कर वाराणसी भेजा गया। हालांकि, बाद में मौसम साफ होने के बाद सभी फ्लाइट पटना आ गईं। वहीं, चेन्नई से पटना आए इंडिगो के विमान ने आसमान में 26 चक्कर लगाए, तब जाकर जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो पाई। बता दें कि पटना समेत आसपास के इलाकों में शनिवार दोपहर में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया।
जानकारी के अनुसार मौसम खराब होने के चलते पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को कुछ समय के लिए विमान सेवा बाधित रही। इस वजह से सैकड़ों हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक पटना में तेज बारिश हुई। इससे पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। इससे विभिन्न शहरों से आने वाले विमान पटना में लैंड नहीं कर पाए।
दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट लेट, यात्रियों को एयरपोर्ट में घुसने से रोका तो हंगामा
इंडिगो की रांची से पटना आई फ्लाट को आसमान में 17 चक्कर लगाने पड़े। वहीं, चेन्नई-पटना फ्लाइट को 26 चक्कर लगाने के बाद एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मिली। एयर इंडिया के दो विमानों को भी वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा था। खराब मौसम के चलते कुल तीन फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट की गई। बाद में तीनों विमान पटना लौटे और वापस अपने गंतव्य की ओर निकल गए। हालांकि, फ्लाइट के देरी से पटना पहुंचने पर यात्री परेशान नजर आए।