242nd Meeting Of The Board Of Directors Of Khadi And Village Industries Board In Shimla – Amar Ujala Hindi News Live – Harshwardhan Chauhan:उद्योग मंत्री बोले

सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की 242वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं, कारीगरों और बुनकरों को लघु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की आयोजित 242वीं बैठक की अध्यक्षता करते उद्योग मंत्री।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में बेरोजगार युवाओं, कारीगरों और बुनकरों को लघु औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक मंडल की 242 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने तय समय में हासिल किए हैं।
उद्योग मंत्री ने प्रधान सचिव उद्योग की अध्यक्षता में सभी कार्यान्वयन एजेंसियों जैसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जिला उद्योग केन्द्र तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की एक समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। बैठक में बोर्ड के 14 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वर्ष 2020 से लंबित 89.09 लाख रुपये भुगतान करने के निर्देश दिए। निदेशक मंडल ने गांधी जयंती पर 2 अक्तूबर से खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने का भी निर्णय लिया।