24 मंजिला IPD टावर, रोबोट से एंजियोप्लास्टी… यहां शुरू होने जा रहा देश का पहला कार्डियक सेंटर, जानें सुविधाएं!

Last Updated:
Jaipur News: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में देश का पहला कार्डियक सेंटर शुरू होने जा रहा है. 37 करोड़ की लागत से बने इस सेंटर में इमरजेंसी, आईसीयू और रोबोटिक एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधाएं होंगी. नए 24 मंजिला आ…और पढ़ें

सवाई मानसिंह अस्पताल में बनकर तैयार देश का पहला कार्डियक सेंटर।
हाइलाइट्स
- एसएमएस हॉस्पिटल में देश का पहला कार्डियक सेंटर तैयार.
- एक ही फ्लोर पर इमरजेंसी, डायग्नोसिस और रोबोटिक एंजियोप्लास्टी सुविधा.
- कार्डियक सेंटर 37 करोड़ रुपये की लागत से बना.
जयपुर. राजस्थान में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए लगातार अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. खासतौर पर दिल के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में देश का पहला कार्डियक सेंटर जल्द शुरू होने जा रहा है. यहां एक ही फ्लोर पर इमरजेंसी, डायग्नोसिस और रोबोट से एंजियोप्लास्टी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
जानकारी के अनुसार यह कार्डियक सेंटर 37 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. यह अस्पताल की इमरजेंसी के पास पांच मंजिला इमारत के रूप में बनाया जा रहा है. इस सेंटर के शुरू होने से पहले तक मरीजों को बांगड़ और इमरजेंसी वार्ड के बीच दौड़ना पड़ता था. लेकिन अब एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस स्टेट ऑफ द आर्ट बिल्डिंग में एक समर्पित इमरजेंसी वार्ड होगा, जिसमें जनरल और आईसीयू सहित 250 बेड की सुविधा होगी.
एनएबीएच और जेसीआई सर्टिफाइड होगी बिल्डिंग
यह कार्डियक सेंटर राजस्थान की पहली सरकारी एनएबीएच और जेसीआई सर्टिफाइड बिल्डिंग के रूप में तैयार किया जा रहा है. दोनों स्टैंडर्ड के अनुरूप सुविधाएं और डिज़ाइनिंग की जा रही है जिससे संक्रमण के खतरे को न्यूनतम किया जा सके. बिल्डिंग को एंटीमाइक्रोबियल पेंट और कोटिंग से तैयार किया जा रहा है. फ्लोर को बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए विनाइल शीट का उपयोग किया जा रहा है जिससे बैक्टीरिया की कॉलोनियां नहीं बनेंगी.
हार्ट केयर के लिए डेडिकेटेड सेंटर
यह बिल्डिंग पूरी तरह से हार्ट केयर के लिए समर्पित होगी. इसमें 100 बेड का आईसीयू होगा. यह सरकारी क्षेत्र में देश का पहला ऐसा हार्ट सेंटर होगा जहां पांच कैथ लैब और चार ऑपरेशन थिएटर होंगे. जनरल वार्ड के बेड्स पर भी आईसीयू जैसी मॉनिटरिंग की सुविधा रहेगी. बिल्डिंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. जेडीए द्वारा इसे हैंडओवर किए जाने के बाद आगामी दो से तीन महीनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा.
एसएमएस में तैयार हो रहा नया 24 मंजिला आईपीडी टावर
सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या और स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए एक नया आईपीडी टावर भी तैयार किया जा रहा है. इस 24 मंजिला इमारत में 1200 बेड की क्षमता होगी. इसके बन जाने के बाद अस्पताल में कुल 4000 बेड हो जाएंगे. वर्तमान में मुख्य बिल्डिंग में 2850 बेड हैं.
हेलीपैड से मरीजों के लिए एयरलिफ्ट की सुविधा
116 मीटर ऊंचे इस आईपीडी टावर की टॉप फ्लोर पर एक हेलीपैड भी बनाया जा रहा है जिससे मरीजों को एयरलिफ्ट की सुविधा मिल सकेगी. इस टावर के 1200 बेड में 792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम रूम होंगे. टावर में वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलरी, 20 ऑपरेशन थिएटर और रेडियो व माइक्रोबायोलॉजी जांच के लिए एडवांस लैब की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे मरीजों को अत्याधुनिक और समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी.