Published On: Sun, May 25th, 2025

24 घंटे में चौथी हत्या से कांपा बक्सर: मजदूर ठेकेदार को शौच के दौरान कनपटी में गोली मारी, मौके पर मौत – Buxar News


बक्सर के डुमरांव में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह वासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर डेरा में एक और हत्या ने लोगों में दहशत फैला दी। कोकाकोला कंपनी में मजदूर आपूर्ति का काम करने वाले संतोष कुमार कुशवाहा(45) को अज्ञात अपराध

.

शौच के लिए निकले थे, घात लगाकर मारी गई गोली

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार रविवार सुबह हर दिन की तरह शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने कनपटी में गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, संतोष एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। हत्या की वजह को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस-प्रशासन मौके पर, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही वासुदेवा थाना की पुलिस के साथ-साथ डुमरांव के DSP अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे। छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

तीन लोगों की हत्या के बाद दूसरी वारदात

यह घटना तब हुई जब 24 घंटे पहले ही शनिवार को राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज वाराणसी में जारी है। ऐसे में जिले में महज 24 घंटे में चार हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और आक्रोश है।

अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

रविवार की सुबह वासुदेवा ओपी क्षेत्र में हुई। यह हत्या पुलिस के लिए खुली चुनौती मानी जा रही है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे खुलेआम वारदात कर रहे हैं और अब तक पुलिस खाली हाथ नजर आ रही है।

जनता में आक्रोश, प्रशासन पर उठ रहे सवाल

लगातार हो रही हत्याओं ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। अब लोगों को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिलाना पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>