Published On: Wed, Jun 12th, 2024

22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ: श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक, महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते है। श्रद्धालु और भक्तों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, भीड़ प्रबंधन और विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता म

.

बैरिकेडिंग करने को कहा

बैठक में जिलाधिकारी ने श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के अंदर, मंदिर के बाहर, कांवरिया पथ और ठहराव स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी पर्याप्त मात्रा में लगाने, उसे कार्यरत रखने और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को वॉच टावर लगाने, बैरिकेडिंग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

जर्जर तार को बदलने के निर्देश

शहर में नियमित रूप से साफ-सफाई करने, जल जमाव की समस्या को दूर करने, मंदिर में लाइव टेलीकास्ट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को दिया। जिलाधिकारी ने बुडको स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, सीजीएम और एनएचएआई के इंजीनियर को अगली बैठक में बुलाने का निर्देश दिया। कांवरिया पथ पर यातायात नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी और डीएसपी ट्रैफिक को दिया। उन्होंने ट्रैफिक प्लान के तहत जगह-जगह साइनेज लगाने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को श्रद्धालु भक्तों के रूट लाइन और अन्य जगह पर तार की स्थिति का निरीक्षण करने और जर्जर तार को बदलने का निर्देश दिया।

कोषांगों का होगा गठन, कंट्रोल रूम भी बनेंगे

श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर बनाए जाने वाले ठहराव स्थल पर स्नानागार, शौचालय, पेयजल, बिजली की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को विशेष दल का गठन कर शौचालय की नियमित साफ-सफाई का ध्यान रखना और श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पेयजल की उत्तम व्यवस्था करने को कहा।

इसके लिए आवश्यकता अनुसार सोख्ता बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने और तीन पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर मेला का प्रभावी मॉनिटरिंग करने को कहा । जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला के सफल एवं सुचारु संचालन करने तथा श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने हेतु कोषांगों का गठन करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के आदेश

उन्होंने सिविल सर्जन को श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के प्रति 3 किलोमीटर पर स्वास्थ्य कैंप लगाने और आवश्यक दवा के साथ डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। रामदयालु से मंदिर तक के चापाकलों का अपर नगर आयुक्त को निरीक्षण करने, खराब चापाकलों की मरम्मत करने और जल की गुणवत्ता की जांच पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से कराने का निर्देश दिया।

सड़क को दुरुस्त करने को कहा

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक अपने-अपने दायित्व को पूरा करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता राजस्व को संबंधित विभागों से कार्य पूरा करने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त करने को कहा। श्रावणी मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया।

श्रद्धालु भक्तों को सड़क पर चलने के दौरान कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सड़क की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम की सड़क को उनके स्तर से ठीक करने, पथ प्रमंडल की सड़कों को कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग की ओर से पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी में रामदयालु से मधौल तक की सड़क, भगवानपुर वाले रोड को ठीक करने के लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देशित करने को कहा। श्रद्धालु भक्तों को चलने में कोई असुविधा न हो इसके लिए एनएच के फ्लैंक पर मिट्टी भराई करने को कहा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>