2145 New Jbt And Tgt Will Be Appointed Soon In Himachal Schools – Amar Ujala Hindi News Live


शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में जल्द 2,145 नए जेबीटी और टीजीटी नियुक्त होंगे। प्रदेश में होने जा रहे तीन विधानसभा उपचुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया लटक गई थी। बुधवार को चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग को नियुक्तियां करने की मंजूरी दे दी है। अब प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नियुक्तियां देने की तैयारी में जुट गया है। 1,122 जेबीटी शिक्षक और 1,023 टीजीटी को बैचवाइज आधार पर नौकरी मिलेगी।
इन शिक्षकों को पहले पढ़ाई करवाने के तरीकों का 15 दिन तक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 मार्च 2024 को अक्तूबर-नवंबर 2023 के दौरान हुई बैचवाइज काउंसलिंग का परिणाम घोषित किया है। इसमें टीजीटी आर्ट्स में 496, नॉन मेडिकल में 333 और मेडिकल में 194 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों के बैचवाइज 1,161 पद भरने के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी मांगी थी। कोर्ट ने कुछ भर्तियों के परिणाम नहीं निकालने के आदेश देते हुए 1,122 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को हरी झंडी दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि जल्द नियुक्तियां दे दी जाएंगी।