2050: दुनिया में हिंदुओं की बढ़ेगी आबादी, भारत मुस्लिम की संख्या में होगा नं 1
Hindu Muslim Population: पूरी दुनिया में बढ़ती आबादी चिंता की विषय बनी हुई है. विश्व की कुल जनसंख्या लगभग 8.2 बिलियन है, जो हर साल 0.87% की दर से बढ़ रही है. 2023 में आबादी वृद्धि दर 0.88% और तो 2020 में 0.97% थी. दुनिया की आबादी में हर साल लगभग 71 मिलियन लोगों की वृद्धि हो रही है. एक डेटा की माने तो पूरी दुनिया में हिंदुओं की संख्या 1.2 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 15% है. वहीं मुसलमान की आबादी 1.9 अरब है जो पूरी दुनिया की आबादी का 24% के करीब है.
जनसंख्या के बारे में रिसर्च करने वाली एक संस्था है- ‘प्यू रिसर्च.’ इसके अनुसार, पूरे विश्व में हिंदू की आबादी लगातार बढ़ रही है. 2050 तक हिंदुओं की आबादी दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वही मुसलमान की आबादी के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. ऐसा अनुमान है कि 2050 तक मुसलमानों की आबादी भारत में भी तेजी बढ़ेगी. दुनिया के सबसे अधिक मुसलमान आबादी वाला देश इंडोनेशिया को पछाड़ करके भारत दुनिया का नंबर वन मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा.
क्या धरती पर मंडरा रहा खतरा? इस देश में 130 साल बाद 1 महीने आगे खिसकी बर्फबारी
प्यू रिसर्च सेंटर के ‘द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रीजंस’ के अध्ययन में बताया है कि दुनिया में 2050 तक हिंदुओं की आबादी 34% बढ़ कर 1.4 अब हो जाएगी.मुसलमानों की आबादी में बेताहासा बढ़ोतरी के बाद 77% की आबादी के साथ हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे. 2050 तक भारत में मुसलमानों की संख्या 31 करोड़ हो जाएगी. जो भारत की कुल जनसंख्या की 18% हिस्सा होगी. हालांकि, इस रिसर्च में कुछ देशों में हिंदुओं की आबादी में खतरनाक रूप से गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है. इसमें मुख्य देश पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश और अफगानिस्तान बताया गया है. इन देशों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, आने वाले 25 सालों में न के बराबर बचेंगे.
किन देशों में खत्म हो रही है हिन्दू आबादी
पाकिस्तान: हिंदुओं की जनसंख्या 2017 में 3.5 मिलियन से बढ़कर 2023 में 3.8 मिलियन हो गई, लेकिन कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी 1.73 प्रतिशत से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई. इससे पता चलता है आने वाले समय में पाकिस्तान में हिन्दूओं की आबादी तेजी से गिरती जाएगी.
इन देशों में गिरेगी आबादी
बांग्लादेश में दूसरा सबसे बड़ा धर्म हिंदू है. लेकिन देश में हाल हिंदुओं के खिलाफ लगातार अटैक होते रहे हैं. 2022 की जनगणना के अनुसार हिंदुओं की संख्या 13 करोड़ है, जो कुल आबादी का 7.95 प्रतिशत है. लेकिन 2050 तक बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी कम हो जाएगी. वहीं, अफगानिस्तान में की भी संख्या लगातार गिर रही है.
Tags: Hindu Organization, Muslim
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:22 IST