2025 में 2010 का टूटेगा रिकॉर्ड, गुंडागर्दी वाले विपक्ष का करेंगे इलाज; बीजेपी बैठक में बोले सम्राट चौधरी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
पटना में आयोजित बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जानकारी देते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का अभिनंदन किया गया। प्रस्ताव पारित किया कि 2025 के विधान सभा चुनाव में 2010 के चुनाव से भी एनडीए का बेहतर रिजल्ट होगा। 30 जुलाई तक भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक और 15 अगस्त तक मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी।
सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में 2010 के प्रदर्शन को दोहराते हुए नया रिकॉर्ड बनाना है। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अभी से चुनाव की तैयारी मे जुटने को कहा है। बैठक में 2025 में एनडीए का रिजल्ट बेहतर हो, इसका प्रस्ताव पारित किया गया।
वहीं बिहार की कानून व्यवस्था पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराध करने वाला बच नहीं सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को खुद लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करेंगे। और आधा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
वहीं विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा सकारात्मक विपक्ष का स्वागत है। लेकिन गुंडागर्दी करने वाले विपक्ष का इलाज होगा। इससे पहले बैठक में अपने भाषण बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी पर हमला बोला, उनके निशाने पर राजद प्रमुख लालू यादव रहे। चौधरी ने लालू को अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का नेता करार दिया। और कहा कि अपराध पर आरजेडी और लालू परिवार को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।