2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की फोटो वायरल: दावा- जीतने के बाद टीम PM मनमोहन की जगह सोनिया गांधी से मिली थी; जानें सच
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बारबाडोस से टी20 ट्रॉफी जीतकर लौटी भारतीय टीम गुरुवार यानी 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी। PM मोदी ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और साथ ही उनसे हंसी मजाक भी करते नजर आए थे।
अब सोशल मीडिया पर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में 2007 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाते हुए नजर आ रही है।
- दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम ने तत्कालीन PM मनमोहन सिंह की जगह सोनिया गांधी के साथ फोटो खिंचवाई थी। इस फोटो को X पर इसी दावे के साथ कई यूजर्स ने शेयर किया।
- सुधांशु त्रिवेदी नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता। महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष थे। मनमोहन सिंह जो देश के प्रधानमंत्री थे, उनके बजाय सुपर पीएम सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया था। (अर्काइव)
सुधांशु त्रिवेदी के पोस्ट को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, इस पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।
- न्यू ग्लोबल टाइम्स ने लिखा- 2007 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। पीएम मनमोहन सिंह की जगह सुपर पीएम सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट कराया गया था। तब किसी पत्रकार ने यह सवाल नहीं उठाया कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फोटो शूट करवाने वाली सोनिया गांधी कौन हैं। (अर्काइव)
- इसी दावे और कैप्शन के साथ श्रीष त्रिपाठी नाम के अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी ये पोस्ट शेयर किया। (अर्काइव)
इसी दावे और कैप्शन के साथ यह पोस्ट फेसबुक पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट का GIF
वायरल पोस्ट का सच…
वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें 2007 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की तस्वीर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ स्पोर्ट्स स्टार की वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट का लिंक…
स्पोर्ट्स स्टार की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।
वेबसाइट पर मौजूद फोटो के कैप्शन में लिखा है- भव्य स्वागत: अक्टूबर, 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह नई दिल्ली में अपने आवास पर विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए।
पड़ताल के दौरान हमें तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की भारतीय टीम के साथ कई तस्वीरें टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी मिली। वेबसाइट का लिंक…
टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरों का स्क्रीनशॉट।
वेबसाइट के मुताबिक, ये तस्वीरें 30 अक्टूबर 2007 की है। जब 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंची थी। इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी समेत कई ऑफिशियल भी मौजूद थे।
पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल फोटो को भी गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें वायरल फोटो getty images की वेबसाइट पर जानकारी के साथ मिली।
getty images की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट।
वेबसाइट पर फोटो के कैप्शन में लिखा है- 30 अक्टूबर 2007 को गांधी आवास पर UPA सरकार और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के साथियों के साथ पोज देती हुई। वेबसाइट का लिंक…
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से भी मिली थी।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050