Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

200 volunteers join Dainik Bhaskar’s no plastic campaign | दैनिक भास्कर के नो प्लास्टिक अभियान से जुडे 200 वालंटियर: दैनिक भास्कर और कॅरियर संस्थान ने कपड़ों के 400 बैग वितरित किए – rajsamand (kankroli) News



दैनिक भास्कर और कॅरियर संस्थान का नो प्लास्टिक अभियान  के तहत 200  से अधिक वॉलंटियर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश, कार्यक्रम के तहत राजसमंद में सब्जी मंडी के बाहर कपड़े की थैली का वितरण करते हुए। 

राजसमंद में आज अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर दैनिक भास्कर व कॅरियर संस्थान ने जिले के चार ब्लॉक राजसमंद, नाथद्वारा, भीम व देवगढ में कार्यक्रम आयोजित किए। दैनिक भास्कर की अपील पर राजसमंद में बुधवार को बाजारों और मुख्य मार्गों पर लोगो

.

युवा चर्चा – प्लास्टिक की थैलियों को नष्ट होने में लग जाते हैं 500 साल

दैनिक भास्कर और कॅरियर संस्थान राजसमंद द्वारा देवगढ़ में युवा चर्चा, प्लास्टिक एकत्रीकरण, इको ब्रिक्स पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । प्रकृति अभियान के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह परिहार ने युवाओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के लिए हानि कारक है प्लास्टिक की थैलियों को नष्ट होने में करीब 500 साल से अधिक लगते है। प्लास्टिक न सिर्फ हमारी धरती और पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है बल्कि इससे हमारी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। प्लास्टिक की थैलियां से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है।

साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को खाली बोतल में एकत्रीकरण करने की रचना ईको ब्रिक्स पर भी सार्थक चर्चा कर उसे दैनिक दिनचर्या का भाग बनाने का आवाहन किया। परिहार के मार्गदर्शन में बापू नगर, हॉस्पिटल रोड, करणी माता ग्राउंड, स्कूल परिसर के सामने आदि स्थानों पर प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया। इस अवसर पर संस्थान संरक्षक महेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष अवंतिका शर्मा, निकिता वैष्णव, अरीना बानो, सनी राव, बाली बुनकर, प्रीति जोशी, यशवंत रेगर, राहुल सिंह, कालू रेगर, वंदना सुथार, चेतन कुमार, स्नेहा जोशी, चेष्टा जोशी, डिम्पल कुमारी, राकेश रेगर, चेतन कुमार, ईश्वर लाल रेगर, किरण सुथार, कृष्णा रेगर सहित युवाओ ने श्रमदान किया।

’भीम में श्रमदान कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का दिया संदेश – भीम कस्बे में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर और कॅरियर संस्थान राजसमंद के द्वारा भीम के राष्ट्रीय राजमार्ग के आस पास कई स्थानों पर श्रमदान कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया। भीम क्षेत्र के अभियान प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान और किरण फुलवारी के नेतृत्व में अनुपयोगी प्लास्टिक, नमकीन, बिस्किट, वेफर्स के खाली पैकेट और पॉलीथिन की थैलियां जहा पर भी बिखरी पड़ी उन सभी सामग्री को एकत्रित कर इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। किरण फुलवारी ने बताया की नगर को पर्यावरण में सुधार लाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना आवश्यक है उन्होंने भीम वासियों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर कुणाल, विद्या चौहान, निशा, ललिता, कुमकुम, डिम्पल, प्रतिभा, हेमलता, नंदनी, मनीष, चेतन, गणपत सहित सदस्यों ने श्रमदान किया ।

खमनोर में दिया प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ का संदेश – खमनोर ब्लॉक के झालों की मंदार गाँव में अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर और कॅरियर संस्थान राजसमंद के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पालिथीन का यूज बिल्कुल न करते हुए बताया की इसमें सबकी भलाई है। पॉलीथिन का बेहतर विकल्प कागज, कपड़े और जूट के बैग व थैले हो सकते हैं। ये पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस अवसर पर हिमांशु साहू, लोचन साहू, सेजल खटीक, पूजा साहू, सुहानी सालवी, मुकेश साहू, दिनेश लोहार, रमेश खटीक, संजय पालीवाल, जयराज सिंह भाटी सहित ग्रामीण व युवा उपस्थित थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>