Published On: Sun, Nov 17th, 2024

2 youths killed, one injured in Bolero collision | बोलेरो की टक्कर से 2 युवकों की मौत, एक घायल: प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर, नेशनल हाइवे 68 पर हुआ हादसा – Barmer News


फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नेशनल हाइवे 68 पर बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे सवार दो युवकों की ही मोत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी रामजी की गोल के पास की है। सूचना मिलने पर रामजी गोल चौकी प्रभारी मय पुलिस जाब्ता मौके पर प

.

बोलेरो गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त।

बोलेरो गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीन लोग रामजी की गोल से बोर चारणान् की तरफ आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार भोमाराम (30) पुत्र लिखमाराम, मुकेश पुत्र नानकाराम (25) निवासी आकली बोर चारणान और नारणाराम (30) पुत्र अमराराम निवासी तारातरा गंभीर रूप् से घायल हो गया। 108 एम्बलुेंस से धोरीमन्ना हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर भोमाराम और मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रामजी की गोल पुलिस, धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों को धोरीमन्ना हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

रामजी की गोल चौकी प्रभारी प्रहलादराम ने बताया- हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। वहीं एक अन्य युवक घायल हुआ है। जिसे सांचौर रेफर कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो युवक पड़ोसी और तीसरा दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार भोमाराम व मुकेश एक ही गांव के रहने वाले है। दोनों पड़ोसी है। वहीं नारणाराम दोनों का दोस्त है। तीनों बाइक पर बोर चारणान जा रहे थे। पुलिस सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>